हाईलाइट
- Citroen C3 EV booking को कंपनी ने शुरू कर दिया है
- कंपनी इसकी जल्द ही टेस्ट ड्राइव भी शुरू करने वाली हैं
- इसमें 320km की इलेक्ट्रिक रेंज ऑफर की गई है
- जल्द ही कीमत का खुलासा
Citroen ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी और लाइन उप की तीसरी गाड़ी Citroen C3 EV booking को शुरू कर दी है, इसकी बुकिंग कीमत ₹25000 के राशि के साथ हो रही है आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने किसी नजदीकी Citroen अधिकारिक डीलरशिप और जाकर कर सकते हैं। सैटर्न जल्द ही इसकी टेस्ट ड्राइव को शुरू करने वाली है।
यह भारत की दूसरी सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी 10 लाख रुपए के अंदर होने वाले हैं वाली गाड़ी में टाटा की तरफ से टाटा टियागो ev आती है जो कि 310 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।
Citroen C3 EV booking फीचर्स
अगर हम इस इलेक्ट्रिक गाड़ी फीचर्स की बात करें तो यह काफी हद तक अपने ICE मॉडल के समान ही फीचर्स के साथ आती है। इसमें 10इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले पेश किया गया है। अन्य सुविधाओं में इसमें बिना चाबी के एंट्री, एसी कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल इत्यादि मिल जाता है।
सुरक्षा में इसमें आगे की ओर दो एयरबैग, एबीएस के साथ ईवीडी और रियल पार्किंग सेंसर मिल जाते हैं।
इसे भी पढ़ें:- Most loved car, ऐसी क्या खासियत और खूबी है इस गाड़ी मे। जो लोग इसे लेना ज्यादा पसंद करते है।
Citroen C3 EV booking इंजन विकल्प
हुड के नीचे इसमें 29.2kwh का बैटरी पैक मिलता है जोकि सिंगल मोटर यूनिट के साथ 54 बीएचपी और 143 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यहां इंजन 107 किलोमीटर प्रति घंटा के अधिकतम गति के साथ जा सकती है। इस बैटरी विकास में 320 किलोमीटर की रेंज दी गई है जो कि टाटा टियागो इवी से थोड़ा अधिक है। इसमें दो वेरिएंट पेश हैं लाइव ओर फील।
Citroen C3 EV booking कीमत और प्रतिद्वंद्वी
सीट्रेन ने अभी तक ऐसे कीमत का खुलासा नहीं किया है जहां तक उम्मीद की जा रही है कि कीमतों का खुलासा फरवरी में किया जाएगा और इसकी कीमत 8.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है। वहीं इसका भारतीय बाजार में मुकाबला सीधे तौर पर टाटा टियागो इवी और टाईगर इवी सेडान होगा।
इसे भी पढ़ें:- जल्द ही भारतीय बाजार में Ertiga ओर Triber का करने खेल खत्म आ रही है यह 7 सीटर गाड़ी मिलेंगे ये फीचर्स
इसे भी पढ़ें:- Hyundai की ये शानदार ओर लैक्जुअरी गाड़ी जल्द ही भारतीय बाजार में होगी लॉन्च जिसमें सुरक्षा भी अव्वल दर्जे की