कुछ खास बातें
- Tata punch CNG को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर दिया है
- इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने अल्ट्रॉज का भी सीएनजी संस्करण पेश किया है
- Tata punch EV को जल्द ही लॉन्च किया जायेगा।
टाटा मोटर्स में भारत में अपनी सीएनजी लाइनअप में Tata punch CNG को ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च कर दिया है और इसी के साथ ही टाटा अल्टरोज सीएनजी से भी पर्दा उठाया है। टाटा मोटर्स जल्द ही पंच का इलेक्ट्रिक संस्करण भी पेश करेगी। अल्टरोज का भी एक नया स्पेशल रेसर एडिक्शन को लॉन्च किया गया है।
Tata punch CNG इंजन विकल्प
हुड के नीचे इसमें भारत में पहली बार ट्विन सिलेंडर तकनीक के साथ पेश करता है जहां पर हर सिलेंडर में 30 लीटर सीएनजी का कैपेसिटी होगा। अब से पंच का स्पेयर व्हील को शरीर के नीचे लगाया जाएगा सीएनजी संस्करण में।
Punch CNG में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो कि स्टैंडर्ड कार में इस्तेमाल होता है यह Tiago और Tigor के समान पेट्रोल मोड में 85 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, वही यह सीएनजी मैं 72 बीएचपी और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।
Tata punch CNG फीचर्स और डिजाइन
Punch CNG अपने नॉर्मल पेट्रोल संस्करण के समान ही डिजाइन एलिमेंट्स को धारण करता है। बदलाव नहीं किया गया बस में सीएनजी टैंक होने के कारण और बूट स्पेस काफी कम मिलता है। इसके अंदर फीचर्स में 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बॉटम फ्लैट स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल आदि सुविधाएं मिलती है।
Tata punch CNG कीमत
यह टाटा मोटर्स की Tiago CNG और Tigor CNG की तरह ही फैक्ट्री फिटेड में उपलब्ध होगी सभी वेरिएंट्स में। इसकी कीमत वर्तमान मॉडल की तुलना में 50,000 रुपए से ₹75000 तक अधिक मांगा होने की उम्मीद है। जल्दी आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें:- Tata punch EV launch होगी, देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी ये होंगे नए फीचर्स