कुछ खास बातें
- New kia seltos 2023 facelift को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जायेगा
- Seltos 2023 facelift संस्करण में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाला है
- वहीं इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद हैं
नई साल की शुरूआत के साथ कई कार निर्माता कंपनी अपनी नई गाडियों को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। Kia motors भी भारत में kia seltos का फेसलिफ्ट संस्करण को लॉन्च करेंगी। Kia seltos 2023 संस्करण को विश्व स्तर पर 2022 लॉन्च किया जा चुका हैं, ओर इसके बाद कोरिया में बुसान मोटर्स शो में इसकी शुरूआत की गई है। ओर यह भारत में 2023 के मध्य में लॉन्च किए जाने की उम्मीद हैं।
Kia seltos 2023 facelift Design डिजाइन
इसके डिजाइन में काफी परिवर्तन किया गया है।यह डिजाइन भाषा में न्यू स्पोर्ट्ज ओर टेलुराइड से प्रेरित नजर आता है जोकि वैश्विक बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें नई डिजाइन वाले एंगुलर सिग्नेचर हेड लैंप हे जो कि हमने पहले भी किया करेंट्स मैं देखा था। आगे की ओर संशोधित किया गया फ्रंट बंपर मिलता है जिसमें की नई डिजाइन की फ्रंट फोग लैंप दिया गया है जोकि इसके रोड प्रजेंट में इजाफा करता है। नहीं किया सेल्टोस फेसबुक संस्करण का रोड प्रजेंट यह कॉलेज लेवल का होने वाला है।
वहीं इसके पीछे की ओर नया टेल लैंप मिलता है जिसका डिजाइन इलेक्ट्रिक कार जैसी ही है एक छोर से दूसरी छोर तक जुड़ी हुई। इसके साथ ही नया संशोधित पीछे का बंपर आता हैं।
Kia seltos 2023 facelift features फीचर्स
फीचर्स में यह फेसलिफ्ट फूली लोडेड होना वाला हैं इसमें नई बड़ी टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया नई लेदर सीट्स, आगे की ओर हवादार सीटें, एक बड़ा सा पैनोरमिक सनरूफ, इसके साथ ही 360 डिग्री कैमरा और बहुत कुछ होने वाला है। और उम्मीद की जा रही है कि इसमें ADAS फीचर्स होने वाला है।
Kia seltos 2023 facelift इंजन विकल्प
इंजन विकल्प में इसमें कोई परिवर्तन नहीं होने की उम्मीद हैं, इसमें वहीं पुराना वाला 1.5L डीजल इंजन और 1.4L टर्बो पेट्रोल और इसके अलावा 1.5L नैचुरली एस्प्राइटिड पेट्रोल इंजन मिलता हैं। सभी इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल और सीवीटी यूनिट का गियरबॉक्स मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- New Tata Nano next Gen EV कर रही है जल्द वापसी छवि रेंडर
Launch and Rivals कब होगी लॉन्च ओर किस से मुकाबला
इसके लॉन्च की बात करें तो यह ऑटो एक्सपो 2023 में पेश होने के बाद साल के मध्य में बूकिंग और साल के अंत तक इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद हैं। इसका सीधा मुकाबला आगामी Hyundai creta facelift 2023, Tata Nexon, New Toyota hyryder, Maruti Suzuki grand vitara, और Mahindra Scorpio classic से होने वाला हैं।
इसे भी पढ़ें:- New Mahindra Scorpio N को मिला 5 नया वेरिएंट ये होने वाली है नई वैरिएंट की कीमत