कुछ खास बातें
- Sub 4m SUVs पर निर्मला सीतारमन जी का एक बड़ा बयान सामने आया हैं
- Sub 4m SUVs को भारत में अभी 20 से 22% का टैक्स देना होता हैं
- अगर गाड़ी एसयूवी नहीं है तो आपको बस 2% का टैक्स देना होगा
ऑटो इंडस्ट्री में एक नया नियम आने वाला है, जिसमें की अगर आपकी गाड़ी नहीं है तो आपको अब से गाड़ी की कीमत का 20—22% तक का टैक्स देना नहीं होगा। इसके लिऐ 3 नए नियमों को लागू किया जा रहा हैं
Sub 4m SUVs rules
गुड्स एंड सर्विस टैक्स परिषद ने अपनी नई बैठक में परिभाषित किया की एसयूवी या स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल के रूप में क्या वर्गीकृत किया गया है,ओर किस गाड़ी को प्रभावित करने वाली है इसके लिए यह 4 नियमों को जानें ले
- इंजन की क्षमता 1,500cc से अधिक होने चाहिए
- लंबाई 4,000mm से अधिक
- 170mm से अधिक की ग्राउंड क्लियरेंस
अगर आप की गाड़ी इन तीनों नए नियमों को पूरा नहीं करती है तो आप की गाड़ी एक एसयूवी नहीं हैं।
क्या आप जानते है वर्तमान में एसयूवी पर क्या टैक्स हैं?
नई परिभाषा के तहत एसयूवी के रूप में विभाजित गाडियों के लिए 22% उपकार ओर 28% JST कर लगता हैं। इसके साथ ही 50% की ऑनरोड कीमतों में भी सामिल हैं। अगर तुलना की जाए तो हैचबैक पर JST टैक्स 18% कम हैं। यह बताना अभी बाकी है की एक एसयूवी के लिए कर दर क्या होने वाली है और खासकर sub 4m SUVs के लिए जिसके में अभी बदलाव किया गया हैं।
इस नए नियम से प्रभावित होने वाली गाड़ियां
इस नियम के अंदर Hyundai creta, kia seltos, Toyota hyryder, MG Astor, Maruti Suzuki grand Vitara ओर Brezza, Skoda kushaq और Volkswagen Taigun जैसे कॉम्पैक्ट एसयूवी और Thar भी इन नए नियम को काफी हद तक पालन करती हैं, लेकिन इस सभी में से 1,500cc इंजन मिलता है, जबकि थार में ग्राउंड क्लियरेंस और इंजन क्षमता नियम का पालन करती है जबकि लंबाई नियम के बाहर आती हैं। ऐसे में देखना यह है की थार पर किस तरह का टैक्स लागू होता है।
इसे भी पढ़ें:- Toyota Innova Hycross dealership पर पेश जल्द ही कीमतों का होगा खुलासा
इस नए नियम सरकार की नजर में एसयूवी सैगमेंट में Mahindra Scorpio classic, Tata Harrier और Hyundai Alcazar आती हैं, जो की इन नियमों का पालन करती हैं।
info source
इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki grand vitara ने Toyota hyryder को पछाड़ दिया नवंबर 2022 में बस इतनी बिक्री
इसे भी पढ़ें:- Nissan Magnite and Nissan Kicks पर दी जा रही हैं 61,000 का बंपर छूट दिसंबर 2022