Kia motors 2023 जनवरी में कीमतों में कर रही बढ़ोतरी होगी इतनी

कुछ खास बातें

  • Kia motors अगले साल की शुरूआत के साथ अपनी कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं
  • कीमतों में बढ़ोतरी लगभग 50,000 रुपए की हो सकती हैं
  • हाल ही में kia motors ने अपना पहला देश में पुरानी गाडियों का शोरुम खोला हैं।

Kia motors भारत में नए साल की शुरूआत के साथ जनवरी में अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। कीमत लगभग 50,000 रुपए तक अधिक हो सकती हैं। कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली kia अकेली कार निर्माता कंपनी नही है, इस में कई कंपनी सामिल है जैसे की सबसे महंगी कंपनी Mercedes, Audi, Renault, Maruti Suzuki हैं।  

Kia motors seltos

kia
kia seltos suv

Seltos भारत में काफी पसंद की जानें वाली लोकप्रिय एसयूवी हैं, इसकी कीमत 10.49 लाख रुपए से 18.65 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं। इसमें दो इंजन विकल्प मिलता हैं,  एक 1.5 पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 115bhp ओर 144nm का टॉर्क जनरेट करता है। ओर दूसरा 1.4L टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता हैं जो कि 140bhp ओर 242nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध हैं। फीचर्स में 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एयर प्यूरीफेयर, एंबिएंट लाइटिंग, वैंटिलेटेड सीट्स, हैड उप डिस्पले, सनरूफ आदि आते हैं।

Kia motors SONET SUV

kia sonet x line
kia sonet x line

Kia sonet की कीमत 7.49 लाख रुपए से 13.99 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं। इसमें 3 इंजन विकल्प मिलता हैं 1.0L टर्बो पैट्रोल जो की 120bhp ओर 172nm का टॉर्क बनाती है और 1.2L पेट्रोल इंजन जो की 83bhp ओर 115nm का टॉर्क बनाती है, इसके अलावा 1.5L डीजल इंजन जो की 100bhp ओर 240nm का टॉर्क बनाती है मैन्युअल में और आटोमैटिक में 115bhp ओर 250nm का टॉर्क जनरेट करती है। फीचर्स में सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग, आटोमैटिक एसी वेंट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी,10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो ओर एप्पल कार्पले आदि हैं।

इसे भी पढ़ें:- Citroen बड़ा रही अपनी गाड़ियों की कीमत 2023 से इतनी होगी कीमत जानकारी

Kia EV 6

kia ev6 price
Kia motors ev 6

Kia EV 6 की कीमत 59.95 लाख रुपए से 64.95 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं। इसमें 77.4kwh का बैटरी पैक मिलता है जिसमें की दो Powertrain का विकल्प मिलता है एक सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव जो की 229bhp ओर 350nm का टॉर्क जनरेट करती है जबकि दूसरा ऑल व्हील ड्राइव मिलता है जो की 325bhp ओर 605nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 708km का ARAI प्रमाणित दावा रेंज मिलता है। यह बस फास्ट चार्जर के साथ 18min में 10से 80% तक चार्ज हो जाता हैं।

Kia Carens

Kia carens
Kia carens

Carens की कीमत भारत में 10 लाख रुपए से 18 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसमें भी आपको वही इंजन विकल्प मिलता हैं जो को kia seltos में देखने मिलता हैं। फीचर्स में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, एंड्रॉयड ऑटो ओर एप्पल कार्पले, डिजीटल ड्राइवर डिस्पले, क्रूज़ कंट्रोल, 64 एंबिएंट लाइटिंग और आगे में वैंटिलेटेड सीट्स मिल जाता हैं।

kia Carnival

kia Carnival

इसके अलावा kia motors में Carnival,  आता है जो की प्रीमियम और लक्जरी एमपीवी है जिसकी कीमत भारत में 30.99 लाख रुपए से 35.49 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं। इसमें 2.2L डीजल इंजन मिलता है जो की 200bhp ओर 440nm का टॉर्क जनरेट करता है और साथ 8 स्पीड आटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। फीचर्स में 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल पैनल सनरूफ, 8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ओर 10.1 इंच टचस्क्रीन डिसप्ले जो की मिडिल रो के लिए आता हैं।

इसे भी पढ़ें:- Renault नए साल में बड़ा रही अपनी गाड़ियों की कीमत इतनी होगी कीमत जानें डिटेल्स

इसे भी पढ़ें:- Hyundai Creta ASEAN NCAP crash test में मिला 5 स्टार रेटिंग

इसे भी पढ़ें:- New Volkswagen Tiguan exclusive edition भारत में पेश इतनी कीमत के साथ ये सेफ्टी