Toyota की urban cruiser hyryder में आई खराबी जबकि इसे लॉन्च हुए कुछ समय ही हुआ हैं। खराबी में आगे के सीटबेल्ट के लिए हाइट एडजस्टेबल प्लेट असेंबली के साथ खराबी का संबावित होनी की उम्मीद के साथ टोयोटा किर्लोस्कर ने हाइराइडर को वापस बुलाया है।
Toyota Urbana cruiser Hyryder
Hyryder के मालिकों को अपनी गाड़ी को टोयोटा के वर्कशॉप पर लाना होगा, जिसके बाद यदि गाड़ी में खराबी पाई जाती है तो उसे पूरी तरह से नई सील्टबेल्ट के साथ रिप्लेस किया जायेगा जो की पूर्ण रूप से निशुल्क होने वाला है, इसके लिए आपको अपनी जेब से कोई पैसे नहीं देने हैं। टोयोटा ने हाइराइडर के 994 यूनिटों में ये खराबी होने की आशंका की हैं।
इसमें सुरक्षा फीचर्स में फ्रंट सीटबेल्ट के लिए एडजस्टेबल शोल्डर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सेफ्टी, वाहन स्टेबिलिटी कन्ट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, आदि आते हैं।
हालाँकि इसके साथ ही Maruti Suzuki grand vitara को भी बुलाया गया हैं। जिसमें भी एक समान खराबी देखने को मिला है। क्योंकि यह मारुति और टोयोटा का यांत्रिक आधार पर साझा किया गाय है। दोनों एसयूवी को एक समान फीचर्स के साथ आते है लेकिन मारुति अपने ग्राहकों को grand vitara में कुछ ज्यादा वैरिएंट मिलता है , जबकि हाइराइड में इस से कम वेरिएंट मिलता हैं।
इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki ने वापस बुलाया अपनी इन गाड़ियों को हैं ये हैं खराबी जानें सबकुछ
Toyota Urbana cruiser hyryder price
इसे भी पढ़ें:- Maruti Grand Vitara बनाम Toyota hyryder फर्क देख उडंगे होश
Toyota hyryder की कीमत 10.48 लाख रुपए से 18.99 लाल रुपए एक्स शोरूम तक जाती है । ओर अगर इसके अलावा बाजार में बात की जाए तो Hyundai creta, kia seltos, Skoda kushaq, Volkswagen Tiagun, ओर Nissan kicks आती हैं।
note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें