New jeep grand Cherokee बुकिंग शुरू भारत में होगी असेंबल

कुछ खास बातें

  • Jeep grand Cherokee की लॉचिंग 11 नवंबर को होने वाला हैं
  • यह 5th जेनरेशन jeep की एसयूवी होने वाली है
  • इसकी डिलिवरी इस साल के अंत में शुरू होगी
  • Jeep grand Cherokee की कीमत 85लाख रुपए ex showroom हैं

Jeep India अपनी 5th एसयूवी की बुकिंग भारत में शुरू कर रही हैं। Jeep grand Cherokee की बुकिंग राशी 1 लाख रुपए से शुरू हैं। एसयूवी को भारत में ही असेंबल किया जायेगा जो की पुणे के रंजनगांव स्थित कंपनी में होगा। यह भारत में असेंबल होने वाली jeep की चौथी एसयूवी होने वाली है।

note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएपफेसबुक और इंस्टाग्रामयूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें

आप new jeep grand Cherokee की बुकिंग अपने नजदीकी जीप डेलरशिप पर जाकर और online website पर जाकर कर सकतें हैं। इसकी डिलेवरी इस साल के अंत तक शुरू हो जायेगी।आप new jeep grand Cherokee की बुकिंग अपने नजदीकी जीप डेलरशिप पर जाकर और online website पर जाकर कर सकतें हैं। इसकी डिलेवरी इस साल के अंत तक शुरू हो जायेगी। सूत्रों की माने तो jeep grand Cherokee की केवल 50 यूनिटी का ही निर्माण किया जायेगा आगे के यूनिटी ग्राहकों की मांग पर आधारित होगी।

jeep grand Cherokee Features (फिचर्स)

features

इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम 10.25 इंच डिटेल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 10.25 इंच का फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले और 10 इंच का हेडअप डिस्प्ले मिलता है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, सभी यात्रियों के लिए थ्री पॉइंट सीट बेल्ट और ADAS system शामिल है, जिसमें कि आपको आगे की टक्कर चेतावनी, अनुकुली क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर की नींद पता लगाना और ब्लाइंड सपोर्ट डिटेक्शन शामिल है।

Powertrain

इंजन में 2.0L टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता हैं जो की 8 स्पीड आटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आयेगा। इसके अलावा grand Cherokee को 4WD का विकल्प भी मिलता है। इसमें इलाके मोड़ का ऑप्शन दिया गया है।

Rivals

इसके मुकाबले भारत में BMW X5, Range rover velar, Volvo XC40, ओर Mercedes Benz GLE हैं।

Price (कीमत)

इसकी कीमत का पता अभी नहीं चला है आसा है इसकी कीमत 85 लाख ex showroom से ज्यादा होने वाली है।

New Mercedes Benz EQS 580 luxury EV ने किया भारत में 300 से अधिक बुकिंग

Audi A8L facelift 2022 भारत में लॉन्च: देखें संपूर्ण विवरण