Rear seat belt लगाना होगा अनिवार्य नहीं तो लगेगा जुर्माना

कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • जल्द ही rear seat belt लगाना अनिवार्य कर दिया जायेगा
  • अगर आप rear seat belt नही पहनते हैं तो आपको दंडित किया जायेगा
  • इसके साथ ही सभी कारों के लिए rear seat belt reminder भी अनिवार्य कर दिया जायेगा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि अब से जल्द ही कारों के पीछे वाले पैसेंजर को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनको जुर्माना दंड स्वरूप देना होगा

इस नियम को टाटा मोटर्स के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की कार दुर्घटना को देखते हुए लिया गया है

rear seat belt

rear seat belt Goverment

हाल ही में एक प्रेस कार्यक्रम के तहत नितिन गडकरी जीने कहा की इस नियम को अनिवार्य किया जाएगा और यह आने वाले दिनों में सभी वाहनों पर लागू किया जाएगा। इस पर अभी तत्काल जुर्माना केवल 1000 रुपए है लेकिन इस नियम के आने के बाद इसमें भी बदलाव किया जाएगा

साथ मैं सरकार ने सभी कार निर्माता कंपनियों को भी रियल सीट बेल्ट रिमाइंडर को मानक रूप से सभी मॉडलों हमें दीया जाना होगा इस फीचर से आप जैसे ही 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आगे जाते हैं तो आपको या ध्वनि लगातार सुनवाई देगी और इसे बंद करने के लिए आपको सीट बेल्ट लगाना होगा

also read:- new hyundai creta and i20 safty rating 2022

rear seat belt

सरकार ने इस से पहले भी सभी मानक मॉडलों में 6 एयर बैग अनिवार्य कर दिया है जिसे कुछ कंपनियां खोलो नहीं करती है इस नए नियम के बाद बेस मॉडल वाले वाहनों की कीमत ₹30000 अधिक हो जाएगा जोकि मिडिल क्लास और लो क्लास फैमिली के लिए अच्छा नहीं है आपको बता दें कि एक एयरबैग की कीमत मात्र ₹800 पड़ता है