टाटा की लगी शामत, Venue लेने वालो की हुई बल्ले–बल्ले, बस इतने की किस्त में ले जाए घर

Hyundai Venue: ह्युंडई वेन्यू भारतीय बाजार में एक बेहतरीन सब कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर आती है। हुंडई वेन्यू वर्तमान में इस सेगमेंट के अंदर ADAS तकनीकी ऑफर करने वाली एसयूवी है। इसके अलावा हुंडई वेन्यू में और कई एडवांस फीचर्स के साथ बेहतरीन पावर और सुरक्षा के साथ पेश किया जाता है। आगे हुंडई वेन्यू के बारे में सारी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही इसके Emi प्लान के बारे में भी चर्चा किया गया है।

2024 Hyundai Venue Price in India

हुंडई वेन्यू की कीमत भारतीय बाजार में 7.98 लाख रुपए से 13.48 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है।

2024 Hyundai Venue Varient and colours

हुंडई वेन्यू को भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, जिसमें कि E,S+/SO, SX और SXO शामिल हैं। इसके अलावा इसे 6 मोनोटान और 1 डुएल टोन रंग विकल्प में पेश किया जाता हैं।

Venue
Venue
Color Options
Typhoon Silver
Titan Grey
Denim Blue
Fiery Red
Polar White
Phantom Black
colours

Dual-tone Options:

Color OptionsRoof Color
Dark Knight Edition
Fiery Red with Phantom Black RoofPhantom Black
colours

2024 Hyundai Venue Emi plan

Venue को आप 5,0,00,00 की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं, इसके बाद आपको अगले 5 सालों तक 12% ब्याज दर के साथ हर महीने 24,265 का Emi देना होगा। हालाँकि  ध्यान दे की यह Emi प्लान आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकता है, अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप के साथ संपर्क करें।

2024 Features and safety

सुविधाओं में इसे 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार तकनीकी के साथ गूगल वॉइस एसिस्ट और अलेक्सा एसिस्ट की सुविधा मिलती है। इसके अलावा भी इस एयर प्यूरीफायर, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ठंडा क्लब बॉक्स, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन, 4वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, सिंगल पेन सनरूफ और वायरलेस मोबाइल चार्जिंग की सुविधा दी गई है।

Venue
features

सुरक्षा सुविधा के तौर पर विशेष लेवल वन ADAS तकनीकी के साथ लैस किया गया है। इसके अलावा अन्य सुरक्षा सुविधा में इसे स्टैंडर्ड तौर पर सिक्स एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एयर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रीयर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और हिल होल्ड एसिस्ट मिलता है।

Hyundai Venue Engine

बोनट के नीचे से तीन इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 83 बीएचपी और 114 एनएम का टॉर्क करती है, यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है।

इसके अलावा 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 120 बीएचपी और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ आती है।

इसके अलावा इस 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है जो की 116 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।  

Hyundai की ये गाड़ी खरीदने से पहले जानें ये बड़ी बात, नहीं तो करना पड़ेगा इतना लंबा इंतजार, हुआ खुलासा

Maruti को घुटनें पर लाने आ रहा हैं Hyundai Creta N Line, अभी करें बुक सिर्फ इतनी कीमत पर, होंगे ये एडवांस फीचर्स

Hyundai i20 N Line facelift लॉन्च को तैयार, चौकाने वाले फीचर्स और जबर्दस्त माइलेज के साथ मारूति की करेंगी बत्ती गुल

Hyundai Creta Facelift की डिलिवरी हुई भारत में शूरु, ताबड़ तोड़ फीचर्स के साथ केवल 25,000 में करें बुक

1 thought on “टाटा की लगी शामत, Venue लेने वालो की हुई बल्ले–बल्ले, बस इतने की किस्त में ले जाए घर”

Comments are closed.