Mini Fortuner Toyota Hyryder, को देख धड़का लड़कों का दिल, फीचर्स और कीमत देख उड़ जायेंगे होश

Mini Fortuner Toyota Hyryder: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की तरफ से आने वाली टोयोटा हाई राइडर भारतीय बाजार में मिनी फॉर्च्यूनर का नाम से भी बिकती है। अगर आपके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर लेन की कीमत नहीं है, तो फिर आप उसके स्थान पर टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर की तरफ जा सकते हैं। 

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर को भारतीय बाजार में पिछले साल लॉन्च किया गया है जो की माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड दोनों तकनीकी के साथ पेश है। ‌इसके साथ टोयोटा हाई राइडर में आपको बेहतरीन माइलेज के साथ जबरदस्त फीचर्स और सुविधा भी देखने को मिलता है, इसके बारे में आगे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। 

Toyota Hyryder Mini Fortuner Price in India 

Toyota Hyryder
Toyota Hyryder

टोयोटा हाई राइडर की कीमत भारतीय बाजार में 11.14 लाख रुपए से 20.19 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। ‌ इसे भारतीय बाजार में कोई चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है। इसके अलावा इस 7 बेहतरीन मोनोटोन और चार डुएल टोन रंग विकल्प के साथ संचालित किया जाता है, इसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। 

Color OptionMonotone/Dual-Tone
Cafe WhiteMonotone
Enticing SilverMonotone, Enticing Silver with Midnight Black
Gaming GreyMonotone
Sportin RedMonotone, Sportin Red with Midnight Black
Midnight BlackMonotone, Midnight Black with Midnight Black
Cave BlackMonotone
Speedy BlueMonotone, Speedy Blue with Midnight Black
colours
Hyryder
Hyryder

Toyota Hyryder mini Fortuner से कम नहीं हैं ये एसयूवी, फीचर्स और पॉवर देख आपके उड़ जायेंगे होश

Toyota Hyryder Engine 

बोनट के नीचे मिनी फॉर्च्यूनर को संचालित करने के लिए दो इंजन विकल्पों का प्रयोग किया जाता है। 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन विकल्प जो की 103 बीएचपी और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन विकल्प जो की 116 बीएचपी की कंबाइन पावर जेनरेट करती है।

पहले इंजन विकल्पों को संचालित करने के लिए पांच स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का प्रयोग किया जाता है। इसके साथ ही इसमें आपको फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव की तकनीकी भी मिलती है। वही बाद वाली इंजन विकल्प को सीबीटी ट्रांसमिशन और फ्रंट व्हील के साथ संचालित किया गया है। 

सीएनजी संस्करण में माइल्ड हाइब्रिड इंजन विकल्प का प्रयोग किया गया है, जो कि केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ संचालित है। कंपनी दावा करती है कि सीएनजी संस्करण के साथ यह 26.6 Km/Kg का माइलेज प्रदान करती है। 

Toyota Fortuner लेने का सपना होगा साकार, बस 11 लाख रुपए की कीमत, ना कोई Emi plan ओर ना कोई डाउनपेमेंट

Toyota Hyryder Features list 

Hyryder
features

सुविधाओं में इसे 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे कार कनेक्टिविटी तकनीकी, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग, हेड अप डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट और ऑटोमेटिक वेरिएंट में पैदल शिफ्टर दिए गए हैं। 

Toyota Hyryder Safety features 

सुरक्षा सुविधा में इसे सिक्स एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी पहियों मैं डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है। 

Toyota Hyryder Rivals 

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai Creta Facelift, kia Seltos facelift, Honda Elevate, Maruti Grand Vitara, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, MG Astor और Citroen C3 Aircross के साथ होता है। 

करिए स्वागत भौकाल के बादशाह का, आ रही है नए अवतार में 2024 Toyota Fortuner करने राज