Royal Enfield की किस्मत की कुंजी बनी Meteor 350, लॉन्च होते ही चमकी भाग्य, मिलते हैं ये खतरनाक फीचर्स 

Royal Enfield Meteor 350: रॉयल एनफील्ड के लिए मीटियर 350 किस्मत की कुंजी बनी हुई है। यह मोटरसाइकिल एक लंबे समय से इसके सेगमेंट में रहकर इसकी शोभा को बढ़ाने के साथ-साथ काफी अच्छा प्रदर्शन भी दिख रही है। इसका काफी शानदार प्रदर्शन भारतीय बाजार में रहा है। यह बुलेट और क्लासिक के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रूजर मोटरसाइकिल है। 

रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 को काफी ज्यादा लोग पसंद करते हैं। यह क्रूजर स्टाइल के साथ आधुनिक बॉडी वर्क में काफी सुंदर और आकर्षक लगता है। इसका समग्र स्टाइल थंडरबर्ड जैसा नजर आता है। ब्रांड ने इसे काफी आधुनिक और बहुत सारे शेड्यूल डिजाइन से इसके तत्वों को आकर्षक बनाया है।  

Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield Meteor 350

Royal Enfield Meteor 350 Features

रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 काफी सारी आधुनिक फीचर से लेस है। इसके साथ एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पेश किया जाता है। जिसके साथ आपको नेविगेशन सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ एसएमएस अलर्ट जैसी आधुनिक जानकारी मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं।  

Royal Enfield Meteor 350 Price

रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 को भारतीय बाजार में चार वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसमें इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 2.33 लाख रुपए और उसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.5 लाख रुपए ऑन रोड कीमत दिल्ली है। इसके साथ 16 रंग विकल्प भी उपलब्ध है।  

Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield Meteor 350

Royal Enfield Meteor 350 Engine

रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 कंपनी की J प्लेटफार्म पर आधारित पहली मोटरसाइकिल है। इसके परफॉर्मेंस के कार्यों को करने के लिए इसमें 349 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर/ऑयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 6,100 आरपीएम पर 20.2bhp की शक्ति और 4,000 आरपीएम पर 27 nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। इस मोटरसाइकिल के साथ 40 किलोमीटर तक का माइलेज मिलता है। 

Royal Enfield Meteor 350 Brakes

किसके हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक प्रकार और पीछे की तरफ6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अवशोषक के द्वारा इस गाड़ी को नियंत्रित किया जाता है। और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए डुएल चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। 

Also Read This:- Honda Activa 6G को खरीदना हुआ आसान, मात्र 20,000 रूपये देकर ले जाए घर

Also Read This:- Honda की हड्डी पसली एक कर देगी TVS की यह माइलेजेबल बाइक, मिलते है खतरनाक लुक के साथ एडवांस फीचर्स