2024 Maruti Alto K10 की कीमतों में हुई गिरावट, खरीदने का सही समय, बस इतनी कीमत पर ले जाए घर

2024 Maruti Alto K10 New Price: मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती हैचबैक मारुति अल्टो k10 की कीमतों में गिरावट कर दी है। मारुति सुजुकी अल्टो भारतीय बाजार की सबसे कम कीमत पर आने वाली कार है, और अब इसके कुछ चुनिंदा वेरिएंटों पर कीमतों में कटौती की गई है। इसके साथ ही इसके कुछ चुनिंदा वेरिएंटों पर भी कंपनी के तरफ से 62,000 तक का छूट इस फरवरी दिया जा रहा है। 

2024 Maruti Alto K10 Price Discount 

मारुति सुजुकी अल्टो के कुछ चुनिंदा वेरिएंटों की कीमतों में ₹5000 की कटौती होती की गई है। आगे इसके बारे में जानकारी दी गई है। इसके अलावा इसके अन्य वेरिएंट की कीमत में कोई भी कटौती या फिर बदलाव नहीं किया गया है। 

Maruti Alto
Maruti Alto
VariantOld Price (Rs.)Revised Price (Rs.)
VXi AGS5,56,000
VXi+ AGS5,85,000
New price Changes

2024 Maruti Alto K10 New Price 

मारुति सुजुकी अल्टो की कीमत भारतीय बाजार में 3.99 लाख रुपए से 5.96 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। ऑटो k10 को भारतीय बाजार के अंदर चार वेरिएंट के अंदर पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको बेहतरीन रंग विकल्प की सुविधा भी मिलती है। 

2024 Maruti Alto K10 Engine 

बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए 1.00 लीटर डबल जेट पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो की 67 बीएचपी और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प 5 स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमटी ट्रांसमिशन के साथ आती है। सीएनजी संस्करण में यह इंजन 57 बीएचपी और 82 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ संचालित है। सीएनजी संस्करण में और अधिक माइलेज के लिए आइडियल इंजन स्टार्ट स्टॉप दिया गया है। 

Maruti Fronx Turbo Velocity Edition ने भारी गजब की एंट्री, Tata ओर Hyundai का पत्ता साफ़ कर देगी, बस इतनी कीमत

2024 Maruti Alto K10 Mileage 

नीचे मारुति के द्वारा दावा किया गया माइलेज के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। 

VariantFuel TypeMileage (km/l or km/kg)
Petrol MTPetrol24.39
Petrol AMTPetrol24.90
LXi CNGCNG33.40
VXi CNGCNG33.85
Mileage

2024 Maruti Alto K10 Features and Safety 

Maruti Alto
features

सुविधा में इसे 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एप्पल कारप्ले के साथ एंड्राइड ऑटो की सुविधा मिलती है। ‌ अन्य सुविधाओं में इसे बिना चाबी के एंट्री, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, मैन्युअल एडजेस्टेबल एक कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, मैन्युअल एडजेस्टेबल ORVM और लेदर सीट मिलता है। वहीं सुरक्षा फीचर्स के तौर पर सामने की तरफ दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलता है। 

Maruti Brezza ने टाटा और ह्युंडई का किया सफाया, बन गई सबके दिलों की रानी, इस कीमत पर मचा रही तबाई

2024 Maruti Alto K10 Rivals 

ऑटो k10 का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Renault Kwid के साथ होता है। 

2024 Maruti Dzire Facelift होगी लॉन्च, नए रंग रूप में करेंगी बवाल, होंगे एडवांस फीचर्स, पहली झलक आई सामने