Mahindra Scorpio classic खरीदने का सपना होगा साकार, बस 6 लाख की कीमत पर ले जाए घर, कोई EMI plan नहीं

Mahindra Scorpio classic: महिंद्र स्कॉर्पियो क्लासिक वर्तमान में इस सेगमेंट के अंदर आने वाली बेहतरीन एसयूवी है, जो कि अपने भौकाल लुक और पावर के लिए जानी जाती है। अगर आप भी महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक खरीदने की सोच रहे हैं, और एक साथ इतने पैसे नहीं है तो हम आपके लिए Emi प्लान से भी बेहतर एक ऑप्शन लेकर आए हैं, जिसके सहायता से आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं। हम बात कर रहे हैं सेकंड हैंड महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक की, जो की एक बेहतरीन विकल्प होने वाला है।

Scorpio classic
Scorpio classic

Second Hand Scorpio classic List

आज के इस पोस्ट में हम आपको 6 बेहतरीन गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे की कुछ समय पहले ही cardekho.com पर लिस्ट की गई है। यह सभी गाड़ियां बेहतर कंडीशन के साथ आती है। आगे निम्नलिखित तौर पर सभी गाड़ियों के बारे में जानकारी दी गई है।

महिंद्र स्कॉर्पियो 2016 s6 प्लस 7 सीटर वेरिएंट। यह गाड़ी अब तक 56,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। यह पहली मालिक गाड़ी है और इसकी कीमत 7.99 लाख रुपए रखी गई है। गाड़ी का कंडीशन काफी ज्यादा बेहतर है।

2014 मॉडल स्कॉर्पियो s4 वेरिएंट, पहली मालिक गाड़ी है। यह गाड़ी अभी तक 60,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। इसकी कीमत 6.35 लख रुपए रखी गई है।

2015 मॉडल स्कॉर्पियो s4 वेरिएंट, पहली मालिक गाड़ी। यह गाड़ी अब तक 60,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है, और इसकी कीमत 6.90 लाख रुपए रखी गई है।

2016 स्कॉर्पियो क्लासिक s4 प्लस वेरिएंट। अभी तक कुल 20000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है, पहली मालिक गाड़ी है और इसकी कीमत 7 लाख रुपए रखी गई है।

2017 मॉडल स्कॉर्पियो s6 प्लस वेरिएंट। यह भी पहली मालिक गाड़ी है, जो कि अब तक 40,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। इसकी कीमत 8 लाख रुपए रखी गई है।

Scorpio classic
Scorpio classic

यह सभी गाड़ियां cardekho.com पर लिस्ट की गई है। और आप इसे बातचीत कर करें इन गाड़ियों की कीमत में कटौती भी कर सकते हैं। cardekho.com एक भरोसेमंद वेबसाइट है, और आप यहां से गाड़ी को बिना कोई चिंता के खरीद सकते हैं। ये सभी गाड़ी दिल्ली रजिस्टर है।

Mahindra Scorpio classic engine

Mahindra Scorpio classic को 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित किया जाता है, जिसे कि काफी लंबे समय से इस्तेमाल में लाया जा रहा है। यह इंजन 132 बीएचपी और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। हालांकि इसमें केवल सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है। इसे कोई आटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलता हैं।

वर्तमान में महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक की कीमत भारतीय बाजार में 13.25 लाख रुपए से 17.5 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। अगर आप एक साथ इतने पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं, तो आप ऊपर बताई गई गाड़ियों की तरफ आराम से जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें;- Mahindra XUV300 Facelift ने किया दिल गार्डन गार्डन, जबरदस्त फीचर्स से करेगी धमाकेदार एंट्री, हुंडई ओर टाटा की उड़ी नींद

ये भी पढ़ें;- New Year Offer Mahindra के इस धाकड़ एसयूवी पर लाखों की छूट, जल्दी करें केवल सीमित समय

ये भी पढ़ें;- Tata Nexon की करने बोलती बंद, जल्द लॉन्च होने वाली हैं Mahindra XUV300 Facelift, गजब के लूक के साथ