Bajaj Pulsar N160 के नए मॉडल ने मचाया घमासान, TVS से लेकर KTM तक, सब सदमे में 

Bajaj Pulsar N160 New Model: बजाज मोटरसाइकिल इंडिया ने बजाज पल्सर एनएस 160 के सफल हो जाने के बाद कंपनी ने बजाज पल्सर N160 को आकर्षक लुक के साथ कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर लॉन्च किया है। जिसमें अब आपको और अधिक स्टाइलिश लुक और स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं।  

Bajaj Pulsar N160 New Model

बजाज पल्सर N160 के इस अपडेटेड मॉडल के डिजाइन में यह पल्सर N250 के समान दिखता है। इसके फ्रंट में एलइडी डीआरएल के साथ एक प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट को फिट किया गया है। और इसके साइड पैनल को बेहद ही खूबसूरती के साथ पल्सर की ब्रांडिंग लोगो और मस्कुलर फ्यूल टैंक को पेश किया है। इसके नए मॉडल को देखने के बाद टीवीएस और केटीएम भी सदमे में आ गई है। 

Bajaj Pulsar N160
Bajaj Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160 Price

2023 बजाज पल्सर N160 को भारत में दो वेरिएंट और तीन रंग विकल्प के साथ लॉन्च की गई है। जिसकी शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपए से इसकी टॉप वैरियंट की कीमत 1.30 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत दिल्ली) है। बजाज पल्सर 164.52 सीसी BS6 OBD2 अनुरूप इंजन द्वारा संचालित है। और इस गाड़ी का कुल वजन 152 किलोग्राम है। इसके साथ 14 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी आती है। 

Bajaj Pulsar N160 Specifications

बजाज पल्सर N160 को भारत में तीन रंग विकल्प के साथ पेश की जाती है। जिसमें रेसिंग रेड, टेक्नो ग्रे और कैरेबियन ब्लू रंग विकल्प शामिल हैं। 2023 पल्सर N160 के नए अपडेट में इसके बेस वेरिएंट के साथ सिंगल चैनल ABS और इसके टॉप वैरियंट के साथ डुअल चैनल ABS की सुविधा पेश की जा रही है। इसके डुएल चैनल ABS मॉडल के साथ एक अलग रंग विकल्प ब्लैक में उपलब्ध की जाती है।  

Bajaj Pulsar N160
Bajaj Pulsar N160
FeaturesDetails
ModelBajaj Pulsar N160 (2023)
PriceStarting from ₹1.22 lakh, Top variant ₹1.30 lakh (on-road Delhi)
Engine164.52cc BS6 OBD2-compliant single-cylinder engine
Power15.68bhp at 8,750 RPM
Torque14.65Nm at 6,750 RPM
Transmission6-speed gearbox
Fuel Tank Capacity14 liters
MileageUp to 50 km/liter
SuspensionFront – Telescopic, Rear – Nitrox mono-shock
BrakesFront – 280mm disc with dual-channel ABS, Rear – 230mm disc
Weight152 kilograms
RivalsTVS Apache RTR 160, Suzuki Gixxer, Hero Xtreme 160R
Highlight
Bajaj Pulsar N160
Bajaj Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160 Features

बजाज पल्सर N160 अपडेट होने के बाद इसमें और भी फीचर्स जोड़े गए हैं। इसके साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधा को जोड़ी गई है। इसके सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आपको कई विस्तृत जानकारी दी जाती है। इसके सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में गियर पोजीशन, ईंधन गेज, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेकोमीटर और समय देखने के लिए घड़ी जैसे जानकारी मिलती है। इसके अलावा इसके अन्य फीचर्स में आपको आरपीएम मीटर, बैटरी इंडिकेटर, टर्न इंडिकेटर, ABS इंडिकेटर और एलइडी हेडलैंप इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।  

Bajaj Pulsar N160
Bajaj Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160 Engine

बजाज पल्सर N160 के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 164.82 सीसी BS6 OBD2 अनुरूप सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 8,750 आरपीएम पर 15.68bhp की शक्ति और 6,750 आरपीएम पर 14.65nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस इंजन के साथ बजाज पल्सर N160 में आपको 50 किलोमीटर पर लीटर तक की शानदार माइलेज मिल जाती है। 

Bajaj Pulsar N160 Suspension and brakes

बजाज पल्सर N160 के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन से इस गाड़ी को नियंत्रित किया गया है। वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको आगे की ओर डुएल चैनल ABS के साथ 280mm डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 230 mm डिस्क ब्रेक का को जोड़ा गया है। वहीं इसके बेस वेरिएंट में आपको सिंगल चैनल ABS के साथ आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।  

Bajaj Pulsar N160
Bajaj Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160 Rival

बजाज पल्सर N160 का मुकाबला भारतीय बाजार में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, सुजुकी जिक्सर और हीरो एक्सट्रीम 160R से होता है। 

Also Read This:- Royal Enfield Classic 350 लेने का सपना होगा साकार, इतनी सस्ती महीने की किस्त पर ले जाए 

Also Read This:- Hero Splendor plus 5 Reason जिनके कारण से आपको खरीदना चाहिए ये कमाल की बाईक  

Also Read This:- Honda SP 125 के नए अवतार देख भौंचक्के रह जाएंगे आप, इतनी कीमत पर होगी लॉन्च