Yamaha R15 V4: अगर आप भी अपने घर एक नई और सस्ती स्पोर्ट बाइक लाने की सोच रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। हम बात कर रहे हैं यामाहा r15 4V की जो कि अपने बेहतरीन लुक और डिजाइन के लिए जानी जाती है। यामाहा r15 वर्तमान में सबसे सस्ती स्पोर्ट बाइक है जो की बेहतरीन पावर के साथ आती है। आप इस से सस्ती ईएमआई प्लान के साथ खरीद सकते हैं।
Yamaha R15 V4 price and Emi plan
यामाहा r15 की कीमत भारतीय बाजार में 2.12 लाख से शुरू होकर 2.39 लाख ऑन रोड दिल्ली है। आप बाइक को केवल 19,999 रुपए की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं, इसके बाद आपको अगले 3 सालों तक 8% ब्याज दर के साथ हर महीने 6,618 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा। हालाँकि की ध्यान दें कि यह ईएमआई प्लान आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।
Yamaha R15 V4 varient and colours
यामाहा r15 का भारतीय बाजार में 5 वेरिएंट और पांच रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। इसका साथ इसे अब एक नया मोटो जीपी एडिशन में भी पेश किया जाता है। रंग विकल्प में इसे Metallic Red , Dark knight, Racing Blue, Metallic Grey और Moto GP edition के साथ आता है।
Yamaha R15 V4 Features list
सुविधाओं में बाइक को पूर्ण एलइडी लाइटिंग के साथ संचालित किया जाता है। इसके साथ ही इसे एक एलसीडी यूनिट के साथ पेश किया जाता है जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी एप्लीकेशन के जरिए सपोर्ट करती है। आप इस कनेक्टिविटी की सहायता से अपने मोबाइल पर आने वाले एसएमएस, कॉल अलर्ट और बैटरी लेवल की जानकारी बाइक के स्क्रीन पर ही देख सकते हैं।
और यदि आपके मोबाइल पर कॉल आता है तो यह इंडिकेट करने लगते हैं। इसके साथ स्मार्टफोन एप्लीकेशंस कनेक्टिविटी की सहायता से आप अपनी बाइक की लोकेशन और लास्ट पार्किंग स्थान के साथ ट्रैक भी कर सकते हैं।
Yamaha R15 V4 Engine
R15 को संचालित करने के लिए 155 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड SOHC 4 वाल फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ संचारित किया जाता है जो की VVA सिस्टम के साथ आती है। यह इंजन 10000 आरपीएम पर 18.5 बीएचपी और 7500 आरपीएम पर 14.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसे 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ संचालित किया जाता है।
बाइक का टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा की है, और इस ट्रैक और स्ट्रीट ड्राइविंग मोड़ के साथ पेश किया जाता है। बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है, जो कि आपको अधिकतम 51.4 kmpl का माइलेज का दावा करती है।
Yamaha R15 V4 Suspension and Breaks
बाइक में सामने की तरफ यूपीएसआइड डाउन फ्रॉक्स और पीछे की तरफ लिंक्ड टाइप मनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया जाता है, जो कि आपका बेहतरीन रीडिंग के साथ अच्छी पकड़ भी देती है। इसके साथ ही इसे बेहतरीन सुरक्षा के लिए डुएल चैनल एबीएस भी दिया जाता है। बाइक में सामने की तरफ 282mm डिस्क और पीछे की तरफ 220mm ड्रम ब्रेक ड्यूल पिस्टन कैलिपर्स के साथ मिलता है।
इसके अलावा आगे और पीछे दोनों पहियों में 17 इंच केबल साइज के साथ एलॉय व्हील्स मिलता है, जो की ट्यूबलेस टायर्स के साथ आती है।
Yamaha R15 V4 Rivals
यामाहा r15 4V का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर अपनी ही बाईक MT 15 के साथ होता है। इसके अलावा यह कीमत में KTM RC 125, kTM 125 Duke हैं।
ये भी पढ़ें:- Royal Enfield Hunter 350 Diwali Offer लेके आई खुशियों की सौगात, बस इतनी सस्ती कीमत पर