Royal Enfield Meteor 350: रॉयल एनफील्ड ने Meteor को एक अवतार में लॉन्च कर दिया है, नया डिजाइन लोगों के दिलों पर कर रहा है राज, इसके साथ ही नई फीचर्स लिस्ट और दमदार पॉवर के साथ। आज हम इस पोस्ट में Royal Enfield Meteor के बारे में सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।
Royal Enfield Meteor 350 रंग विकल्प और वेरिएंट
रॉयल एनफील्ड मीटर 350 एक क्रूजर बाइक है जिस की भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट और 13 रंग विकल्प के साथ पेश किया जाता है। जिसमें की फायरबॉल येलो, फायरबॉल रेड, फायरबैल ब्लू, फायरबॉल मैट ग्रीन, स्टेलर रेड, स्टेलर ब्लू, स्टेलर ब्लैक, स्टेलर प्योर ब्लैक कस्टम, फायरबॉल ब्लैक कस्टम, सुपरनोवा ब्राउन, सुपरनोवा ब्लू, सुपरनोवा सिल्वर कस्टम और सुपरनोवा रेड मिलता है।
Royal Enfield Meteor 350 इंजन स्पेसिफिकेशन
बाइक को संचालित करने के लिए 349 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड लॉन्ग स्ट्रोक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन विकल्प 20.2 बीएचपी की शक्ति और 27 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित की जाती है। कंपनी दावा करती है कि यह शहर में 40kmpl का माइलेज प्रदान करती है, जबकि हाईवे पर 35 kmpl का माइलेज प्रदान करती है।
बाइक में 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और बाइक का कुल वजन 191 किलोग्राम का है। उसके साथी इसके अंदर को अब भारत सरकार की नई bs6 OBD2 का द्वारा संचालित किया गया है जिस कारण से अधिक माइलेज और परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार किया गया है।
Royal Enfield Meteor 350 फीचर्स
सुविधाओं में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ संचालित किया जाता है, जिसके अंदर नेविगेशन सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है। Meteor 350 पहली बार की है जिससे कि रॉयल एनफील्ड ने J प्लेटफार्म के साथ पेश किया है। हालांकि अब इसी प्लेटफार्म पर क्लासिक को भी पेश किया गया है। बाइक में दो ट्रिप मीटर, समय, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, एलईडी हेडलाइट के साथ एलइडी टीवी लाइट और हैलोजन टर्न इंडिकेटर मिलता है। 160 से यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी गई है।
Royal Enfield Meteor 350 हार्डवेयर विकल्प
हार्डवेयर व्हीकल में बाइक को टेलिस्कोप फ्रंट फ्रॉक के साथ पीछे की तरफ ट्विन साइड शॉक अब्जॉर्बर के साथ पेश किया जाता है। इसके साथी बाइक में सिंगल डिस्क ब्रेक सभी चक्कर में मिलता है
Royal Enfield Meteor 350 कीमत
रॉयल एनफील्ड मेट्रो 350 की कीमत भारतीय बाजार में 2.33 लाख रुपए से शुरू होकर 2.56 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली जाती है।
ये भी पढ़ें:- अब होगा असली धमाका लॉन्च होने जा रही है Hero Splendor Electric, बस चार्ज करें और चलाए इतने किलोमीटर, एडवांस फीचर्स के साथ
ये भी पढ़ें:- Royal Enfield classic 350 अब केवल 10,000 रुपए की कीमत पर ले जाए घर, नई फीचर्स और पॉवर के साथ
ये भी पढ़ें:- Royal Enfield bullet 350 को लॉन्च कर कंपनी ने अपनी ही गाड़ियां का किया सत्यानाश, नई बुलेट मचा रही है तबाही