रॉयल एनफील्ड ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में अपनी नई अपडेटेड Royal Enfield bullet 350 को लॉन्च कर दिया है, जिस कारण से कंपनी के अन्य गाड़ियों की बिक्री पर खतरा आ गया है। नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 अब कहीं ज्यादा पावरफुल इंजन और बेहतरीन हैंडलिंग के साथ आरामदायक रीडिंग की पेशकश करती है। आज हम इस पोस्ट में नई जनरेशन बुलेट 350 के बारे में सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।
Royal Enfield bullet 350 डिजाइन
कंपनी ने नई जनरेशन बुलेट का डिजाइन पुराने जनरेशन के समान ही रखा है हालांकि कंपनी ने इसमें कुछ स्टाइलिंग अपडेट भी किए हैं, जो कि आपको काफी ज्यादा पसंद भी आने वाले हैं। बाइक का लुक काफी हद तक क्लासिक 350 से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है। इसमें क्लासिक के मुकाबले एकमात्र सिंगल पीस सीट और हेडलाइट पर हुड की कमी और एक नया ट्रेलर डिजाइन मिलता है। इसके अलावा बाइक में पुराने स्कूल के ही तरह गोल हेडलैंप, हैलोजन लाइट को संचालित किया गया है।
Royal Enfield bullet 350 इंजन स्पेसिफिकेशन
रॉयल एनफील्ड मैं अपनी बुलेट में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में इसे एक नया 300 49 सीजे प्लेटफार्म इंजन के साथ पेश किया है जो कि वर्तमान में क्लासिक 350, हंटर 350 और मीटर 350 जैसे मॉडलों में पेश किया जाता है। यह मोटर काफी ज्यादा पावरफुल है। यह इंजन विकल्प 20.2 बीएचपी की शक्ति और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस इंजन को पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित किया जाता है। गाड़ी में 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 195 किलोग्राम का कुल वजन मिलता है।
Royal Enfield bullet 350 हार्डवेयर विकल्प
बाइक में हार्डवेयर विकल्प के तौर पर काफी कुछ नया मिलता है। नई बुलेट को क्लासिक 350 मॉडल के चेचिस पर आधारित कर तैयार किया गया है जिस कारण से यह अब और अधिक परफॉर्मेंस देने वाला है। इसमें अब एक डबल डाउनट्यूब फ्रेम, एक पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक और ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप से लैस किया गया है। टायर क्षेत्र की बात करें तो यह मौजूदा क्लासिक 350 के सामान्य संचालित किया गया है इसमें 100/90 19 टायर आगे की तरफ जबकि पीछे की तरफ 120/80 18 टायर क्षेत्र देखने को मिलता है। पुराने संस्करण की तुलना में अब यह बाइक काफी ज्यादा संतुलित और आरामदायक यात्रा के लिए तैयार किया गया है।
Royal Enfield bullet 350 कीमत
नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत भारतीय बाजार में 1.73 लाख रुपए से शुरू होकर 2.44 लेकर रुपए ऑन रोड़ जाती हैं।
ये भी पढ़ें:- Hero Xtreme 160R 4V का नया अवतार मचा रही है धूम, बस इतनी कीमत पर ही जबर्दस्त पावर और सुविधा
ये भी पढ़ें:- New Hero Splendor Xtec 2023 हुई लॉन्च अब और अधीक माइलेज के साथ नई फीचर्स
ये भी पढ़ें:- New Hero Glamour 125 2023 हुई लॉन्च नई फीचर्स के साथ यह मचा रही है धमाल, 65 का माइलेज
ये भी पढ़ें:- इस महीने लॉन्च होने वाली हैं New Mahindra Bolero Neo plus हुआ खुलासा, नई होगी