Bajaj Pulsar NS 125 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है जिसमे की कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तन किए गए हैं इसके साथ ही इसके इंजन विकल्प में भी कुछ अपडेट किए गए हैं। आज हम इस पोस्ट में नई बजाज पल्सर एनएस 125 2023 के बारे में आपको बताने वाले हैं।
Bajaj Pulsar NS 125 2023 डिजाइन और रंग विकल्प
बजाज पल्सर एनएस 125 को चार रंग विकल्प के साथ पेश किया जाता है जिसमें की बीच ब्लू, फायरी ऑरेंज, बर्न्ट रेड और पीटर ग्रे शामिल है। जैकेट डिजाइन विशेषता की बात करें तो यह अपने भाई-बहनों के समान ही है, इसमें ट्विन पायलट लाइट के साथ एक क्लिक हैलोजन हेडलाइट की सुविधा मिलती है। जबकि टेललाइट एलईडी है हालांकि इंडिकेटर को हैलोजन में पेश किया गया है।
Bajaj Pulsar NS 125 2023 इंजन और माइलेज
बाइक को संचालित करने के लिए 124 सीसी एयरपोर्ट इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 8500 आरपीएम पर 12 बीएचपी की शक्ति और 7000 आरपीएम पर 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन विकल्प 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित की जाती है। बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और पल्सर 125 2023 का कुल वजन 144 किलोग्राम का है। इसके साथ इसके इंजन विकल्प को अब भारत सरकार की नई obd2 के तहत संचालित किया गया है जिस कारण से अधिक माइलेज और परफॉर्मेंस मिलने वाला है।
Bajaj Pulsar NS 125 2023 फीचर्स और हार्डवेयर
पहले हार्डवेयर व्हीकल की बात करें तो इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक और पीछे की तरफ फ्रीलोड एडजेस्टेबल रेयर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप की सुविधा मिलती है। बाइक में सिंगल डिस्क ब्रेक आगे की तरफ जबकि पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है। इसके अलावा बाइक स्टैंडर्ड तौर पर कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) के साथ आती है।
बाइक मैं 17 इंच के मिश्र धातु के पहिए पेश किए गए हैं। सुविधा के तौर पर बाइक में एक स्पीडोमीटर के साथ फ्यूल मीटर, गियर इंडिकेटर, स्पीड मीटर, ट्रिप मीटर और बहुत कुछ की जानकारी मिलती है। हालांकि बाइक में अभी भी डिजिटल कंसोल को पेश नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें:- Bajaj Pulsar 150 अब नए रूप में मचाने वाली है तबाई, बस 6,000 रुपए में, नई फीचर्स और अधीक माइलेज
Bajaj Pulsar NS 125 2023 कीमत
बजाज पल्सर एनएस 125 की कीमत भारतीय बाजार में 1.6 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।
ये भी पढ़ें:- Pulsar ने Apache को पछाड़ कर, कर डाली जून में ताबड़तोड़ बिक्री, यह रही टॉप 5 मोटरसाइकिल की सेल रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें:- New TVS Raider ने कर दिया सबका पत्ता साफ, इस फीचर्स के पीछे दीवाने हुइ लोग
ये भी पढ़ें:- TVS X electric scooter की ये 5 बेहतरीन खूबियां कर देंगी आपको हैरान, लेने से पहले जान ले
ये भी पढ़ें:- TVS Sport को बना ले अपना सिर्फ 3,900 रुपए की कीमत पर देती हैं 70 का माइलेज