TVS Sport को बना ले अपना सिर्फ 3,900 रुपए की कीमत पर देती हैं 70 का माइलेज

अधीक माइलेज की चाहत रखने वालो के लिए खुश खबरी TVS Sport को बना ले अपना सिर्फ 3,900 रुपए की कीमत पर ये रही इस से जुड़ी सभी जानकारी। क्या अभी एक कम बजट के साथ एक बेहतरीन बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है। हम इस पोस्ट में टीवीएस स्पोर्ट के बारे में सारी जानकारी देने वाले है। लेकिन उससे पहले इससे जोड़ी कुछ खास बातें।

TVS Sport वेरिएंट और रंग विकल्प

टीवीएस स्पोर्ट को दो वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है जिसमें की किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट शामिल है। इसके साथ ही इसे 7 रंग विकल्प के साथ पेश किया जाता है जिसमें की कल लाल, सफेद बैंगनी, ब्लैक ब्लू, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक ब्लू , पूर्ण ब्लैक और पूर्ण ग्रे शामिल है।

TVS Sport इंजन स्पेसिफिकेशन और हार्डवेयर

बाइक को संचालित करने के लिए 109.7 सीसी इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 8.8 बीएचपी की शक्ति और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन अब भारत सरकार की obd2 के तहत संचालित है जिस कारण से अधिक परफॉर्मेंस और माइलेज प्रदान करता है। बाइक को 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित किया गया है। कंपनी दावा करती है किया 70 किलोमीटर से अधिक का माइलेज प्रदान करता है।

TVS Sport
TVS Sport

जबकि हार्डवेयर विकल्प में आगे पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के साथ पेश किया जाता है। इसके अलावा दोनों पहियों में संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिलता है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है, वहीं पर बाइक का कुल वजन 112 किलोग्राम का है।

भारतीय बाजार में कीमत

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 61 हजार रुपए से शुरू होती है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 85 हजार रुपए एक्स शोरूम है।

TVS Sport Emi प्लान

अगर आपके पास वर्तमान में इतने पैसे नहीं है तो आप इसे एक अच्छी ईएमआई प्लान पर ले सकते हैं, जिसमें की आपको केवल 3,900 का डाउन पेमेंट करना होगा उसके बाद आप बाइक को घर लेकर जा सकते हैं। आप इसकी की किस्ती 3 साल में 15% ब्याज दर के हिसाब से हर महीने 2,977 जमा करवाएंगे। आपको 3 सालों में कुल ब्याज 33,266 रुपए का देना होगा। ‌

ये भी पढ़ें;- अब बस 7,200 रुपए की डाउनपेमेंट पर बना ले अपना TVS Apache RTR 160 2023

ये भी पढ़ें;- आ गई नई लूक के साथ TVS Raider 125 2023 , 5,500 रुपए की कीमत पर ले जाए घर

ये भी पढ़ें;- Hero की अब लगने वाली है लंका आ रहा है New TVS Apache RTX जल्द होगी लॉन्च

ये भी पढ़ें;- 2023 Honda livo हुई लॉन्च नए फीचर्स के साथ 90 का माइलेज बस 4,500 की कीमत पर

ये भी पढ़ें;- आ गई सारी जानकारी सामने इस महीने में लॉन्च होगी, New Punch Electric 2023 इन फीचर्स के साथ