Bajaj Pulsar 150 अब नए रूप में मचाने वाली है तबाई, बस 6,000 रुपए में, नई फीचर्स और अधीक माइलेज

Bajaj Pulsar 150 अब नए रूप में हुई लॉन्च, कर रही है धमाका दे रही है शानदार फीचर्स बस 6000 की कीमत पर बने अपना जाने सारी जानकारी। बजाज मोटर्स ने अपनी पल्सर 150 को एक नए रूप के साथ लॉन्च कर दिया है। इसके बारे में आज हम सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।

Bajaj Pulsar 150 2023 स्पेसिफिकेशन

बाइक को संचालित करने के लिए 149.5 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टर इंजन का ही प्रयोग किया जाने वाला है, जो कि अब भारत सरकार की नई bs6 obd2 के साथ संचालित है। यह इंजन 13.8 बीएचपी की शक्ति और 13.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन पांच स्पीड ट्रांसमिशन के साथ संचालित है। यह इंजन अब bs6 के साथ संचालित होने के कारण अधिक माइलेज देने वाली है, वर्तमान में यह 47 का माइलेज देती है। इसमें 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है।

Bajaj Pulsar 150 फीचर्स और हार्डवेयर

पहले हार्डवेयर में विकल्प की बात करें तो इसे आगे की तरफ सस्पेंशन सेटअप में टेलिस्कोप फ्रेंड फ्रंक्स और पीछे की तरफ ड्यूल स्प्रिंग्स के साथ एडजेस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सेटअप के तौर पर डिस्क ब्रेक को आगे की तरफ जोकि स्टैंडर्ड तौर पर है वही पीछे की तरफ ड्रम या डिस्क ब्रेक में आप चुन सकते हैं किसी को भी।

Bajaj Pulsar 150
Bajaj Pulsar 150 2023

इसके अलावा सुरक्षा में सिंगल चैनल एबीएस की सुविधा भी पेश की जाती है।

सुविधा के तौर पर गाड़ी में टीएफटी डिस्पले जिसके अंदर स्पीडोमीटर, फ्यूल अलर्ट, स्टैंड अलर्ट, गियर संकेत जैसी कई सुविधाएं को पेश की गई है।

ये भी पढ़ें:-आ गई नई लूक के साथ TVS Raider 125 2023 , 5,500 रुपए की कीमत पर ले जाए घर

Bajaj Pulsar 150 2023 कीमत

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.22 लाख से शुरू होकर 1.42 लाख एक शोरूम तक जाती है। लेकिन अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो हम आपके लिए एक बेहतर विकल्प लेकर आए हैं आप इसे ईएमआई पर खरीद सकते हैं जहां पर आपको केवल 6,149 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा और अगले तीन सालों के लिए 15% के ब्याज दर पर हर महीने 4,706 रुपए emi देना होगा। ‌

ये भी पढ़ें:- Hero की अब लगने वाली है लंका आ रहा है New TVS Apache RTX जल्द होगी लॉन्च

हालांकि यह ब्याज दर आपके शहर में अलग हो सकती है इसलिए आप अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें:- आ गई Honda और TVS की लगाने लंका New Hero Splendor xtec फीचर्स और माइलेज का बाप

ये भी पढ़ें:- 2023 Honda livo हुई लॉन्च नए फीचर्स के साथ 90 का माइलेज बस 4,500 की कीमत पर

ये भी पढ़ें:- Hero karizama 210 के फर्स्ट लुक में मचाया धमाका , ये रही कीमत और इंजन की डिटेल्स