Honda ने भारतीय बाजार में अपनी नई 2023 Honda Livo को लॉन्च कर दिया है जो की तगड़ी नई फीचर्स और 90 के माइलेज के साथ आती हैं, और आप इसे केवल 4,500 रुपए की कीमत पर अपना बना सकतें हैं। आज हम इस पोस्ट में आप इसे कैसे इतने कम रुपए में अपना बना सकतें हैं इस पर बात करने वाले हैं, लेकिन उस से पहले बाईक के बारे में कुछ जानकारी।
2023 Honda livo इंजन स्पेसिफिकेशन
नई जनरेशन होंडा लीवो को 109 सीसी एयर कूल्ड इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 8.67 बीएचपी की शक्ति और 9.30 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित है। और अब होंडा भारत सरकार की नई obd2 के तहत संचालित कर दिया है जिसके कारण से अब इसका परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों में बढ़ोतरी हो गई है। जहां पर यह पहले 85 का माइलेज देता था, लेकिन अब यह 85 से अधिक का माइलेज प्रदान करने वाला है।
2023 Honda livo कलर और वेरिएंट कीमत
बाइक को दो वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है ड्रम वेरिएंट और डिस वेरिएंट। ड्रम वेरिएंट के कीमत 78,500 रुपए है जबकि डिस वेरिएंट के लिए आपको 82,500 देने होंगे (एक्स शोरूम)। इसके साथ ही बाइक को सात रंग विकल्प के साथ पेश किया गया है जिसमें की एथलीट ब्लू मैटेलिक, ब्लैक, इंपीरियल रेड मैटेलिक, मैट एक्सेस ग्रे मैटेलिक, एथलीट ब्लू मैटेलिक, ब्लैक 2023, मैट क्रेस्ट मैटेलिक शामिल है।
ये भी पढ़ें:- Honda की इस प्रीमियम एसयूवी की पहली गाड़ी बन कर निकली बहार, मिलती है गजब की सुरक्षा व्यवस्था
2023 Honda livo फीचर्स
सुविधाओं में इसे यूएसबी चार्जिंग, ट्यूबलेस टायर, प्रीलोड एडजेस्टेबल रीयर सीट और आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक्स मिलता है। सुविधा में स्पीडोमीटर के साथ टेकोमीटर और फ्यूल चेतावनी, स्टैंड अलर्ट, गियर अलर्ट और गति चेतावनी जैसी सुविधा मिलती है।
आप इसे इतने कम रुपए में कैसे खरीद सकते हैं।
अगर आपके पास खरीदने के लिए इनते पैसे नहीं है तो हम आपको एक बेहतर उपाय बताने वाले हैं। भारत में बहुत से लोग गाड़ी को ईएमआई पर खरीदते हैं आप इसे ईएमआई पर खरीद सकते हैं, आपको 3 सालों के लिए 15% के ब्याज पर गाड़ी ले सकते हैं जिसमें की आपको हर महीने 3,447 रुपए का ईएमआई देना होगा।
गाड़ी लेते समय आप केवल 4,500 रुपए का डाउन पेमेंट करेंगे। गाड़ी का ऑन रोड कीमत दिल्ली में 90,091 है। EMI पर गाड़ी खरीदना सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने से काफी अच्छा विकल्प होता है।
ये भी पढ़ें:-Honda की यह बेहतरीन एसयूवी इस दिन को होने वाली हैं लॉन्च, बस 5,000 में करें बुक
ये भी पढ़ें:- New Ather 450x Gen 3 भारत में इस कीमत के साथ हुई लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर मिलेगी इतनी रेंज
ये भी पढ़ें:- आ गई नई लूक के साथ TVS Raider 125 2023 , 5,500 रुपए की कीमत पर ले जाए घर