Ola इलेक्ट्रिक इंडिया मैं अपने स्कूटर सेगमेंट से S1 वैरीअंट को बंद कर दिया है। कंपनी ने इस मॉडल को अपने लाइन अप से हटा दिया है। कंपनी के द्वारा Ola S1 को हटा देने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर केवल S1 Air और S1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर बचे हैं। बता दें कि ओला S1 की कीमत भारतीय बाजार में 1,29,999 रुपया एक्स शोरूम बेंगलुरु की है।
ओला इलेक्ट्रिक के अधिकारियों ने S1 को बंद कर देने पर अपनी ओर से कोई टिप्पणी नहीं दिया है। हो सकता है कि कंपनी हाल ही में लॉन्च किए S1 Air को उसकी जगह दे लेकिन इसकी कीमत S1 से ₹20000 सस्ता है। वही S1 Pro 10,000 अधिक महंगा है। यह भी हो सकता है कि कंपनी इसे बाद में और भी कुशल अपडेट के साथ लॉन्च कर सकती है। ओला इलेक्ट्रिक के पास अपने लाइन अप में अब केवल दो इलेक्ट्रिक स्कूटर बचे हैं। Ola S1 Air और Ola S1 Pro, लेकिन इन दोनों कि कीमतों में मामूली अंतर है।
हालांकि वैसे ग्राहक जिनके पास Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से मौजूद है। वह अपने बहनों के लिए सेवाओं का लाभ अभी भी उठा सकते हैं। चलिए देखते हैं कि ओला S1 में आपको क्या मिलता है। ओला इलेक्ट्रिक S1 के साथ आपको 5.5 किलोवाट मोटर से जुड़ी 3 किलोवाट बैटरी क्षमता द्वारा संचालित बैटरी पैक मिलता है जिसे 141 किलोमीटर अधिकतम दूरी तय करने की क्षमता मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे का है इसके ब्रेकिंग सिस्टम में दोनों सिरों पर एक मोनो शॉक और एक सिंगल डिस्क के रूप में S1 pro के समान हार्डवेयर मिलता है।
Ola S1 फीचर्स
S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 7 इंच के रंगीन टीएफ़टी डिस्प्ले इंस्ट्रूमें टक्लस्टर मिलता है। इसके साथ एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथक नेक्टिविटी, साइड स्टैंड अलर्ट, रिवर्स मोड इसके अलावा इसमें आपको 3 मोड इको,नॉर्मल और सपोर्ट मोड मिलता है।
ये भी पढ़ें:- Ola Electric ने कर दी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को नई रंग मे लॉन्च, ढा रही है कहर
ये भी पढ़ें:- Ola S 1 Air की बुकिंग खुलते ही बिजली की रफ़्तार से घंटो में 3 हजार यूनिट के पार कर गई, ये रही रिपोर्ट