Hyundai Creta Adventure edition जल्द होने वाली हैं लॉन्च इन नई फीचर्स लिस्ट के साथ । हुंडई मोटर भारतीय बाजार में अपने क्रेटा पर आधारित एक नई स्पेशल एडीशन को करने जा रही है लॉन्च जो कि भारतीय बाजार में नाइट एडिशन के स्थान पर होने वाली है। हालांकि इस एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के देखने को मिलने वाले हैं इसके अलावा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
Hyundai Creta Adventure edition डिजाइन एंड फीचर्स
जिस तरह से क्रेटा नाइट एडिशन को पेश किया गया था इस तरह की कुछ बाहरी कस्टमाइजेशन के साथ इसे भी पेश किया जा रहा है। हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन को रेंजर खाकी रंग विकल्प के साथ पेश किया गया है, जैसे की हुंडई मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च की गई हुंडई एक्सटर में भी पेश की है। क्रेटा एडवेंचर एडिशन काफी हद तक टाटा मोटर्स की कमो एडिशन के समान दिखने वाली है, एसयूवी में काली रूफ के साथ ड्यूल टोन फिनिश होने की संभावना है।
देख करके प्रतीत होता है कि यह हुंडई एक्सटर से प्रेरित होने वाली है जिसमें की ब्लैक आउट आगे और पीछे बंपर गार्निश, रूफ रेल, रिंग मिरर और एलॉय व्हील भी मिलते हैं।
Hyundai Creta Adventure edition इंटीरियर और फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसका केबिन पूर्ण ब्लैक थीम के साथ पेश होने वाली है उम्मीद है कि इसके हेड्रेस्ट और डोर्स पर उपहॉलस्टरी और एडवेंचर एडिशन का बैच देखने को मिलेगा। फीचर्स के बारे में अभी कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन खबर है कि फीचर्स में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा, यह खास एडिशन जिस वेरिएंट पर आधारित होंगे इस तरह की फीचर्स के साथ पेश भी होगी।
Hyundai Creta Adventure edition इंजन स्पेसिफिकेशन
बोनट के नीचे इंजन विकल्प में कोई बदलाव नहीं किए जाने की उम्मीद है। इसे वही दो इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाएगा 1.5 लीटर नेचुरल एस्प्राइटेड पेट्रोल इंजन जो की 115 बीएचपी की शक्ति और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 116 बीएचपी की शक्ति और 250 एनएम का टॉर्क बनती है। दोनों इंजन विकल्पों में 6 स्पीड मैनुअल स्टैण्डर्ड ट्रांसमिशन और सीवीटी गियरबॉक्स पेट्रोल यूनिट के साथ पेश की जाती है, जबकि डीजल के लिए 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की पेशकश है।
कीमत और लॉन्च
हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में इसके नॉर्मल लाइनअप की तुलना में अधिक होने वाली है। उम्मीद है कैसे सितंबर या अक्टूबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Kia Seltos Facelift Milage का खुल गया सारा पोल, इतनी देती है माइलेज की घूम जायेगा माथा
ये भी पढ़ें:- अगर नहीं पसंद Tata की punch तो घर ले आए Hyundai की इसी कीमत पर ये गाड़ी, देती है ये फीचर्स