MARUTI की इन दो गाड़ियों में आई बड़ी खराबी कंपनी ने कहा तुरंत आओ शोरूम!

MARUTI देश की जानी-मानी सबसे बड़ी कार सेलिंग कंपनियों में से एक है और इस तरह की दिक्कतें आना मारुति के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा इस लिए कह रहे है क्योंकि हाल ही में कंपनी के द्वारा मारुति की दो गाड़ियों को शोरूम बुलाया गया है। इन दो गाड़ियों में मारुति की एक्स-प्रेसो और इको मॉडल शामिल है। इसमें 87000 से ज्यादा गाड़ियों को शोरूम में वापसी हो रही है।

मारुति ने स्टेरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में संभावित खराबी के कारण मारुति एक्स–प्रेसो और मारुति ईको की 87599 इकाइयों को शोरूम में वापस बुलाया है। मारुति ने उन गाड़ियों को वापस बुलाया है जिनका निर्माण 5 जुलाई 2021 और 15 फरवरी 2023 के बीच हुआ था।

MARUTI की इन दो गाड़ियों में आई बड़ी खराबी

बता दें कि डीलरशिप उन खरीदारों को जोकि इन तारीखों के बीच गाड़ी की खरीदारी किए थे। उनके वाहनों को समस्याग्रस्त घटक की जांच करने और बदलने के लिए बुलाया जाएगा और यह बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा। कार निर्माता के अनुसार स्टेरिंग टाई रॉड का दोषपूर्ण हिस्सा वाहन की हैंडलिंग और गतिशीलता को प्रभावित कर सकता है। और यह सबसे बुरी बात होगी की यह दुर्लभ मामलों में टूट भी सकता है। इसलिए इसे बदलना और उसकी जांच करना अति आवश्यक है।

बता दें कि मारुति ने इससे पहले भी एक बार एक्स–प्रेसो और इको को एयरबैग नियंत्रण मॉड्यूल में खराबी के कारण जनवरी 2023 में रिकॉल के लिए बुलाया था। जिसे मारुति ने निशुल्क ठीक कर दिया था। और अब भी मारुति ने इसे रिकॉल के लिए बुलाया जिसे पूरी तरह से निशुल्क ठीक किया जा रहा है।

MARUTI के एक्स-प्रेसो और इको मैं आपको मिलता है

अगर आपने भी मारुति की एक्स–प्रेसो और इको मैं से कोई एक गाड़ी खरीदी है तो आपको एक्स–प्रेसो में 1 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 68पीएस की पावर और 90एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।  जिसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5  स्पीड एएमटी के साथ जुड़ा गया है इसे सीएनजी में भी पेश किया गया है।

वहीइसके दूसरे वैरीअंट इको में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 81पीएस का पावर और 104.4 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। जिसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

कीमत

इसकी कीमतों की जानकारी मैं आपको मारुति एक्स–प्रेसो 4.26 लाख एक्स शोरूम से लेकर 6.12 लाख एक्स शोरूम के बीच मिलता है जबकि इसके इको की कीमत 5.70 लाख एक्स  शोरूम से लेकर 6.53 लाख एक्स शोरूम के बीच मिलता है।

ये भी पढ़ें:- Toyota Taisor जल्द होनेवाली है लॉन्च, Maruti के इस गाड़ी पर होगी आधारित

ये भी पढ़ें:- Jimny की इन ऑफरोडिग कारनामों के सामने Mahindra Thar भी हो जाती है fail