Pulsar NS 200 की धमकदार फीचर्स और एक्स – शोरूम प्राइस का हुआ खुलासा चलाए जाते पूरी जानकारी
200 cc इंजन की बाइक बहुत बड़ी संख्या में है , ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से संपूर्ण जानकारी दी जाएगी , जो मौजूदा टाइम में सबसे चर्चा में बने हुए है ।
पल्सर NS 200 ये एक बजाज कंपनी की बाइक है जो इसी साल लॉन्च हुई है ये बाइक ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी की ध्यान अपने तरफ आकर्षित किया है । और आने वाली समय में इसकी में बदहोत्री दिखने को मिल सकती है ।
अगर आप भी की बाइक पसंद करते है या आने वाली समय में खरीदने के लिए सोच रहे है तो पल्सर NS 200 की फीचर्स और स्पेसिफिक्शन पर एक नजर डाल सकते है । चलिए जानते है इसमें मिलने वाली सारी खूबियों के बारे में ।
Pulsar NS 200 स्पेसिफिकेशन
Pulsar Ns 200 में 199.5 cc का इंजन दिया जाता है , इसमें 9750 RPM पर 24.5 PS की पावर और 8000 आरपीएम 18.74 NM का टॉर्क देने की ताकत है । 40.36 KMPL माइलेज देने की दावा लेकर आने वाली बाइक 12 लीटर फ्यूल टैंक दिया जाता है , जिससे की एक बार फुल टैंक करने से 480 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जा सकती है ।
Pulsar NS 200 फीचर्स
Pulsar Ns 200 में स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं , इसमें स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर , ट्रैकोमीटर , ट्रिपमीटर , फ्यूल गेज , सर्विस इंडिक्टर और इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल सिस्टम भी दिया गया है । 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ बाइक की रफ्तार का मजा लिया जा सकता है ।
फ्रंट में USD और रियर में monoshock स्पेक्टिफिक्शन के साथ सफर को आरामदायक बनाया जा सकता है । खराब रास्ते पे भी बड़े आराम से चला सकते है । 807 mm सेडल हाइट , 168 mm की ग्राउंडक्लियंस और 1363 mm लंबे व्हील बसे के साथ बाइक का कुल वजन 158 किलोग्राम से अधिक हो सकता है ।
Pulsar NS 200 की कीमत
भारतीय स्पोर्ट्स बाइक के बाजार में बजाज की गाड़ीया सबसे सस्ती और भरोसेमंद मानी जाती है , पल्सर ns 200 की कीमत भी फीचर्स और इंजन के हिसाब से काफी सही है । इसमें 1.41 लाख रूपये से लेकर 1.49 लाख रूपी में खरीद सकते है ।
ये भी पढ़े :- लड़को की पहली पसंद Bajaj Pulsar NS200 2023 अब हुई नई अवतार में लॉन्च ये रही जानकारी
ये भी पढ़े:- Bajaj Pulsar N160 बना लीजिए अपना मात्र 10 हजार रुपए की राशि में, प्लान की सभी जानकारी