Mg Comet EV का चल गया जादू, Tata की लग गई लंका, पहले महीने में ही बेच डाली इतनी यूनिट, देख माथा पकड़ लोगे अपना। एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही अपने सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी की पेशकश की थी। जो कि टाटा नैनो से भी आकर में ज्यादा छोटी थी। एमजी मोटर्स ने इसकी कीमत भारतीय बाजार में 7.98 लाख रुपये एक शोरूम के साथ शुरू की थी।
अब कंपनी ने अपने पहले महीने की बिक्री रिपोर्ट को जारी किया है। जिसे कि हम इस पोस्ट में देखने वाले हैं। इसके साथ ही हम इसमें मिलने वाली फीचर्स और बैटरी विकल्प के बारे में भी बात करेंगे।
Mg Comet EV पहले महीने में कितनी बिकी
एमजी मोटर्स की तरफ से बताया गया कि Comet EV पहले महीने में ही 1184 यूनिट की बिक्री की है। जो की एक काफी अच्छी बात है। इसके साथ ही यह भारतीय बाजार में एमजी मोटर्स की दूसरी सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कर बन गई है। पहले स्थान पर एमजी हेक्टर है जिसने जून 2023 में 2,170 यूनिट की बिक्री की है। जबकि इलेक्ट्रिक क्षेत्र में एमजी मोटर्स की तरफ से दूसरी गाड़ी MG ZS EV है जिसने की मात्र जून 2023 में 617 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले महीने मई 2023 में 1,397 यूनिट की बिक्री की थी।
MG Comet EV फीचर्स
सुविधाओं की बात करें तो यह अभी तक की इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इस कीमत पर सबसे ज्यादा फीचर्स ऑफर करने वाली कार है। सुविधा के तौर पर इसमें 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कार्पले पेश किया जाता है। इसके अलावा गाड़ी में 55 कार कनेक्ट तकनीकी, बिना चाबी के एंट्री, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटोमेटिक एक कंट्रोल, प्रीमियम एंड स्मार्ट केबिन, प्रीमियम लेदर सीट्स मिलता है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को कुल पांच रंग विकल्प के साथ पेश किया गया है।
बैटरी विकल्प और रेंज
संचालित करने के लिए इसमें 173 किलो वाट बैट्री पैक के साथ पेश किया जाता है जो कि आपको 230 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। गाड़ी में रियल ड्राइव सिस्टम आता है जो की 42 पीएस की शक्ति और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 3.3 किलोवाट चार्जर के साथ इसे चार्ज करने के लिए 7 घंटे का समय लगता है।
कीमत
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 7.98 लख रुपए से 9.98 लाख शोरूम तक जाती है। भारतीय बाजार में इसका सीधा प्रतिद्वंदी टाटा टियागो इलेक्ट्रिक है
ये भी पढ़ें;- Citroen C3 निकला डब्बा इस गाड़ी ने सुरक्षा में मारुति को भी पीछे छोड़ा, लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में 0 स्टार मिले
ये भी पढ़ें;- MG ZS EV अब लेवल 2 ADAS के साथ हुई लॉन्च, भारत की पहली शुद्ध इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी की देखें फीचर्स और कीमत