Citroen C3 ने भारतीय ग्राहकों को निराश किया। लैटिन क्रैश टेस्ट में 0 स्टार मिला यह गाड़ी क्रैश टेस्टमें मारुति से भी खराब प्रदर्शन दिखाइ जिससे लैटिन NCAP के द्वारा इसे 0 स्टार से नवाजा गया। C3 भारत और ब्राज़ील दोनों देशों में निर्मित होता है। लेकिन जब दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र में निर्मित C3 को लैट्रिन एनकैप के द्वारा परीक्षण किया गया तब Citroen C3 क्रॉस हैचबैक आकलन में सिंगल स्टार रेटिंग भी हासिल करने में सफल नहीं रही।
Citroen C3 NCAP की बोर्ड परीक्षा परिणाम
अगर हम Citroen C3 क्रैश टेस्ट में जांच आंकड़ों की बात करें तो इसमें वयस्क यात्री सुरक्षा में 12.21 अंक मिले हैं वही बच्चों की सुरक्षा में 5.93 अंक मिले हैं इसमें फ्रंट और साइड इफेक्ट टेस्ट के दोनों स्कोर शामिल है इसके अलावा पैदल यात्री सुरक्षा में 23.88 अंक हासिल कर पाए हैं C3 को क्रमशः कुल अंकों का 31%,12% और 50% है। C3 की सुरक्षा सहायता प्रणाली के संदर्भ में इस हैचबैक को 15 अंक मिले हैं जोकि इसके कुल स्कोर का 35% है।
ब्राजील स्पेक C3 सुरक्षा
ब्राजील में लांच हुई C3 की सुरक्षा सुविधा में सामने बैठने वाले के लिए दोहरे एयर बैग, लोड लिमिट के साथ सीट बेल्ट आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, इलेक्ट्रॉनिक्स स्थिरता नियंत्रण और सीट बेल्ट अनुस्मारक मिलता है लेकिन इस हैचबैक में सीट बेल्ट लोड लिमिटर्स, पैदल यात्री, शहर और अंतर शहरी सिस्टम,, लेन सहायता, स्पीड लिमिट सिस्टम और GTR-UN 127 पैदल यात्री सुरक्षा नही मिलता है।
भारत स्पेक C3 सुरक्षा सुविधा
भारत में लॉन्च हुए C3 सुरक्षा सुविधा में आपको दोहोरी एयर बैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, एक इंजन इमोबिलाइजर, पीछे के दरवाजों के लिए औटोमेटिक चाइल्ड लॉक और एक हाई स्पीड अलर्ट प्रदान करता है इसके टॉप वैरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर पार्किंग कैमरा, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक और होल्डर असिस्ट सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़ें:- भारत की पहली electric 7 seater गाड़ी का हुआ आगाज आ रही है New Citroen C3 Aircross EV कीमत हैं इतनी
ये भी पढ़ें:- आ गई मारुति की बजाने डंका इलेक्ट्रिक रूप में New Citroen C3 Aircross EV 450km रेंज