Hyundai Exter हुई इतनी कीमत पर लॉन्च की देख के उड़ जायेंगे आपके फ्यूज, बस इतनी है क़ीमत, टाटा punch तो अब गई। हुंडई मोटर्स ने आखिरकार भारत मैं एक लंबे इंतजार के बाद अपनी पहली सब कॉम्पैक्ट माइक्रो एसयूवी को भारतीय बाजार में उतार दिया है एक किफायती मूल्य पर।
हुंडई मोटर्स ने Hyundai Exter की कीमत भारतीय बाजार में 5.99 लख रुपए एक्स शोरूम से शुरू कि है। यह कीमत पर सबसे अधिक सुविधा प्रदान करने वाली यह पहली एसयूवी होने वाली है।
Hyundai Exter price and variant
Exter को भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट में पेश किया गया है इसके अलावा इसे मैन्युअल और एमटी गियर बॉक्स के साथ सीएनजी वेरिएंट का भी विकल्प मिलता है। जो कि इसे और ज्यादा पॉपुलर बनती है। नीचे इसकी वेरिएंट के आधार पर कीमत दी गई है। सभी कीमतें एक्स शोरूम पर आधारित है।
Variant | Manual | AMT | CNG |
EX | Rs.5.99 lakh | ||
S | Rs.7.27 lakh | Rs 7.97 lakh | Rs 8.24 lakh |
SX | Rs 8 lakh | Rs 8.68 lakh | Rs 8.97 lakh |
SX (O) | Rs 8.64 lakh | Rs 9.32 lakh | |
SX (O) CONNECT | Rs 9.32 lakh | Rs 10 lakh |
Design
Hyundai Exter टाटा पंच से थोड़ा बड़ा और ज्यादा बेहतर लगता है। टाटा पांच के मुकाबला इसमें आपको अधिक केबिन स्पेस के साथ फीचर्स भी मिलते हैं। हुंडई एक्सटर का डिजाइन बॉक्सी प्रतीत होता है। सामने की तरफ बोल्ड दिखने वाली ग्रिल के साथ एक आयताकार आकार में एलइडी हैडलाइट्स पेश किया गया है, जब की उस के ठीक ऊपर एच आकार में एलइडी डीआरएल भी पेश किए गए हैं।
गाड़ी में कोई फोग लैंप की सुविधा नहीं दी गई है। अपील को और ज्यादा बढ़ाने के लिए एक बड़ी सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट मिलता है जो कि इसकी रोड उपस्थिति को बढ़ाने वाली है। साइड प्रोफाइल में क्लैडिंग के साथ व्हील आर्च इसकी सुंदरता को बढ़ाते हैं। एसयूवी में 15 इंच के डुएल टोन एलॉय व्हील्स की पेशकश की जाती है।
पीछे की तरफ सामने के ही समाज बोल्ड लुक को बरकरार रखा गया है, इसके अलावा H आकर एलईडी टेल लाइट्स को भी दिया गया है। रफ माउंटेन स्टॉप लैंप, शार्क फिन एंटीना, ग्लॉसी ब्लैक रूफ, नीचे की तरफ रोड पर उपस्थिति को बढ़ाने के लिए सिल्वर स्किड प्लेट का उपयोग है।
Features
जैसे कि हमने पहले भी बताया की इस सैगमेंट में आने वाली यह सबसे ज्यादा फीचर्स से भरपूर गाड़ी है। इसमें आपको कई ऐसी सुविधा देखने को मिलने वाली है जो की कई गाड़ियों में देखने को नहीं मिलती है। लिस्ट में 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ, सेमी डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्ज, क्रूज कंट्रोल, वॉइस कमांड आधारित सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे की तरफ ऐसी इवेंट्स और पैडल शिफ्टर भी मिलते हैं जो कि इस तरह गाड़ी में उम्मीद नहीं की जा सकती है।
इसके अलावा भी इसमें ड्यूल डैश केम कैमरा की भी सुविधा मिलती है जो कि आगे और पीछे दोनों तरफ रिकार्ड करता है।
Safety features
कंपनी ने यात्रियों की सुरक्षा पर भी अच्छा खासा ध्यान दिया है। 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट , हिल डिसेंट कंट्रोल, सभी यात्रियों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर और इजऑफिस चाइल्ड सेफ्टी जैसी सुरक्षा सुविधा मिलती है। अगर आप इसके उच्च वेरिएंट की तरफ जाते हैं तो उसमें आपको टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डे नाइट आईआरवीएम और रियर व्यू कैमरा के साथ एक रियल डिफोगर की सुविधा भी मिलती है।
ये भी पढ़ें;- Tata punch vs Hyundai Exter features में कोन है किस का बाप फीचर्स मे
Engine specifications
बोनट के नीचे यह 1.2 लीटर नैचुरली एस्प्राइटेड पेट्रोल इंजन के साथ संचालित है जो की 82 पीएस की शक्ति और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और एमटी गियर बॉक्स के साथ आती है।
इसके अलावा कंपनी ने इसे सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया है जिस्म की 69 पीएस की शक्ति और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसे भी अधिकांश सीएनजी गाड़ियों की तरह ही केवल पांच स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ही मिलते हैं।
Mileage
कंपनी दावा करती है कि यह गाड़ी मैन्युअल में 19.4kmpl का माइलेज देती है जबकि ऑटोमेटिक गियर बॉक्स में 19.2kmpl का माइलेज देती है वही सीएनजी विकल्प में 27.01kmpl का माइलेज प्रदान करती है।
ये भी पढ़ें;- लॉन्च से पहले ही फैक्टरी से बाहर आई New Hyundai Exter 2023 मिला पहला रोल आउट
ये भी पढ़ें;- हैचबैक की शान Hyundai i20 facelift 2023 जल्द लॉन्च होने को तैयार इन गजब के फीचर्स के साथ