आ रही है चलती फिरती 5 स्टार होटल New Kia Carnival 2024 इन फीचर्स के साथ

आ रही है चलती फिरती 5 स्टार होटल New Kia Carnival 2024 इन फीचर्स के साथ होगी लॉन्च हुआ कंफर्म पढ़े पूरी जानकारी। kia motors जल्द ही भारतीय बाजार में नई kia carnival को लॉन्च करने जा रही है जिसे की 2024 में लॉन्च किया जानें वाला हैं।

Kia Carnival 2024 launch date

Kia Carnival 2024
Kia Carnival 2024 लॉन्च डेट

किआ मोटर्स ने कुछ दिन पहले ही kia Seltos Facelift को लॉन्च किया हैं, और इसी मौके पर किया इंडिया के सीईओ ताएजिन पार्क ने ऑटो कर इंडिया से बात के दौरान यह पुष्टि की है कि चौथी जनरेशन की किआ कार्निवल फेसलिफ्ट को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। चौथी पीढ़ी किआ कार्निवल को अभी तक वैश्विक स्तर पर भी सामने नहीं लाया गया है।

बात के दौरान उन्होंने बताया कि, हम नहीं चाहते कि पुरानी शैली भारत के बाजार में आए। हम चाहते हैं कि सबसे अच्छे, नवीनतम मॉडल का प्रीमियम यहां हो।

Kia Carnival 2024

पहली बार किआ कार्निवल को ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था, हालांकि इस किया Kia KA4 के नाम से प्रदर्शित किया गया था, इसका मुख्य कारण है उसे समय तीसरी पीढ़ी की कार्निवाल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध थी।

Kia Carnival 2024
कार्निवल का पीछे

आने वाली नई कार्निवल में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं चाहे वह केबिन या फीचर्स की हो या फिर बाहरी डिजाइन की। इसका परीक्षण पहले से ही कोरिया में किया जा रहा है, इसमें बड़ी स्टाइलिंग डिजाइन मिलने वाली है जैसे की कनेक्ट एल आकार का टेल लैंप्स और किआ के सिग्नेचर स्टार मैप लाइटिंग सभी को अपेक्षित किया कार्निवल मैं पेश किया गया है। इसका सीधा तात्पर्य है कि यह पुरानी जेनरेशन से कुछ हद तक प्रेरित होने वाली है।

ये भी पढ़ें:- Kia seltos facelift Variant और Colour की सामने आ गई सारी जानकारी

केवल ताजा डिजाइन ही नहीं बल्कि सुविधा और तकनीकी में भी लंबी लिस्ट आने वाली है। बड़ी टचस्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम के साथ, ADAS तकनीकी, 360 डिग्री कैमरा, पहले पंक्ति और दूसरी पंक्ति में हवादार सीटें, एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ इसके अलावा भी कई बेहतरीन सुविधा होने वाली है।

कैबिन

हालांकि इसकी इंजन विकल्प के बारे में अभी तो कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।

वहीं इसकी कीमत पुरानी मॉडल की कीमत से जो किया भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है उससे अधिक होने वाली है।

लॉन्च होने के बाद यह भारतीय बाजार में किसी भी गाड़ी से सीधा मुकाबला नहीं करती है। अगर हम प्रीमियम एमपीवी की बात करें तो टोयोटा इनोवा हायक्रॉस और टोयोटा वेलफेयर का नाम आता है।

ये भी पढ़ें:- 5 स्टार होटल की सुविधा वाली Kia carnival ने अब भारत को कहा अलविदा, ये लेगी इसकी जगह

ये भी पढ़ें:- Toyota Innova Hycross vs Maruti Invicto दोनों में मिलता है इतना बड़ा अंतर, जो आपको जानना चाहिए