Honda CB300R 2024 से उठ गया पर्दा, जल्द होगी भारतीय बाजार में लॉन्च, कीमत में होने वाला कमाल, जापानी ब्रांड अपनी नई अपडेटेड CB300R को बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। इसे मुख्य रूप से कई कॉस्मेटिक बदलाव मिलने वाले हैं। कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा अन्य कोई परिवर्तन नहीं किए जाने की उम्मीद है। इंजन मैं भी कोई नया परिवर्तन नहीं किए जाने की उम्मीद है।
HONDA CB300R 2024
जापानी ब्रांड होंडा इस बाइक में मुख्य रूप से दो और नए रंग विकल्प को जोड़ने वाली है जिसमें की मैट ब्लैक मैटेलिक और अधिक आकर्षक दिखने वाली पल डस्ट येलो शामिल है। उम्मीद है कि सबसे पहले इन दोनों नए रंग विकल्पों को अमेरिकी सड़कों पर उतारा जाएगा। उसके बाद भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
CB300R मैं आपको अपसाइड-डाउन फ्रंट फ्रॉक्स, रीयर मोनोशॉक, पैदल टाइप डिस्क ब्रेक और दोनों सिरों पर 17 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं। बाइक में 150/60R सेक्शन की पिछला टायर और आगे की तरफ 110/70R 17 सेक्शन का अगला टाइम मिलता है।
सुविधाओं की बात करें तो इसमें पूर्ण एलईडी लाइटिंग सेटअप, डीजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल चैनल एबीएस, स्लिपर क्लच, स्पीड अलर्ट, हेलमेट अलर्ट, स्टैंड अलर्ट जैसी सुविधा मिलती है।
HONDA CB300R 2024 इंजन स्पेसिफिकेशन
यहां पुराने बाइक के समान 286 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कोल्ड इंजन के साथ संचालित रहने वाली है जो कि अब भारत सरकार की नई OBD 2 का अनुपालन भी करने वाली है। यह इंजन 30 बीएचपी की शक्ति और 27.5 एनएम का टॉक जनरेट करती है। इसमें आपको 9.7 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 146 KG का वजन मिलता है।
ये भी पढ़ें:- Honda ने लॉन्च कर दी अपनी नई Unicorn 2023 बाइक नया लुक देख सब है हैरान
HONDA CB300R 2024 कीमत और लॉन्च
वर्तमान मॉडल की कीमत से हौंडा की इस आगामी और अपडेटेड CB300R की कीमत थोड़ी अधिक होने वाली है। इसके अलावा यह भारतीय बाजार में KTM Duke 390, BMW G310r और Kawasaki Z250 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती रहेगी।
ये भी पढ़ें:- अपनी ही Activa की बिगाड़ने बिक्री लॉन्च हुईं New Honda Dio H smart फीचर्स की मिलती है लंबी लिस्ट
ये भी पढ़ें:-2023 Honda Elevate हुई लॉन्च फीचर्स देख के तो ह्युंडई और मारुती के भी उड़े तोते,ADAS से है लैस