2023 Hyundai venue जल्द होने वाली हैं इन नई वेरिएंट में लॉन्च कम कीमत में तगड़े फीचर्स

2023 Hyundai venue जल्द होगी नई वेरिएंट में लॉन्च मिलने वाला हैं कम कीमत में ज्यादा फीचर्स और सुरक्षा जानें इस से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें। हुंडई वेन्यू भारतीय बाजार में मुंडा के तरफ से पेश की जाने वाली वर्तमान में सबसे छोटी गाड़ी में आती है। इसमें कई बेहतरीन सुविधाओं के साथ सुरक्षा की पेशकश की जाती है। हुंडई अब इसके नीचे भी एक और नई माइक्रो कॉन्पैक्ट एसयूवी Exter को बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।

2023 Hyundai venue नया वेरिएंट

2023 Hyundai venue
Hyundai venue 2023 new variant

2023 में पेश होने वाली हुंडई वेन्यू नई वैरीअंट के साथ आने वाली है। लीक हुई एक डॉक्यूमेंट के अनुसार इसमें कई नए वैरीअंट को जोड़ा जाने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि मैन्युअल ट्रांसमिशन की आड़ में E (O) वेरिएंट पेश किया जाने वाला है। इस वैरीअंट को E के ऊपर और S वैरीअंट है नीचे जगह मिलने वाली है। अगर वर्तमान में उपलब्ध वैरीअंट की बात करें तो इसमें E,S, S+,S(O0,SX और SX(O) हैं।

2023 Hyundai venue New safety features

आने वाली 2023 हुंडई वेन्यू bs6 2.0 के लिए तैयार रहने वाला है। इस अपडेट में गाड़ी में खास तौर पर इंजन और सुरक्षा को ज्यादा महत्व दिया गया है। एसयूवी में सुरक्षा सुविधाओं में और ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। इसमें 3 पॉइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर सभी सीटों के लिए, 60:40 फोल्डिंग के साथ पीछे की सीटों के लिए एक रीकलाइनिंग फंक्शन दिया गया है।

2023 Hyundai venue
2023 Hyundai venue features

इस नए वेरिएंट के फीचर्स के बारे में अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। वर्तमान में उपलब्ध मॉडल में 8 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एलेक्सा के साथ गूगल वॉइस एसिस्ट जैसी सुविधा मिलती है। इसके अलावा भी गाड़ी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ठंडा ग्लाबबॉक्स, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, एंबिएंट लाइटिंग और सनरूफ के साथ वायरलेस चार्जर की भी सुविधा मिलती है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे आने वाले नए वेरिएंट में भारत सरकार की नई bs6 2.0 के लिए तैयार होने वाली है। यह 82 बीएचपी और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली 1.2 लीटर स्वाभाविक रूप से एस्प्राइटेड पेट्रोल इंजन के साथ रहने वाली है जोकि 5 स्पीड मैनुअल के साथ संचालित होगी।

अन्य वैरीअंट में 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जारी रहेगी।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai Verna N Line अपनी स्पोर्टी लुक के साथ इन दामदार फीचर्स में होगी जल्द लॉन्च

2023 Hyundai venue कीमत

आने वाली नई वेरिएंट की कीमत के बारे में अरे कोई खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि इसके वर्तमान मॉडल की कीमत 7.72 लाख रुपए से 13.18 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

इसे भी पढ़ें:- भाभियों की पहली पसंद बन गई Tata Tiago EV, इस खास फीचर्स के पीछे सब दीवानी

इसे भी पढ़ें:- Mahindra BE.05 देख Tata और Hyundai के भी उड़े होश, लुक में स्पोर्ट्स कार से कम नहीं