हैचबैक की कीमत पर आ गई ये शानदार एसयूवी कीमत मात्र 6 लाख से शुरू

हैचबैक की कीमत पर आ गई ये शानदार एसयूवी कीमत मात्र 6 लाख से शुरू जाने सभी जानकारी। आज हम इस बेहतरीन गाडी के बारे में बात करने जा रहे हैं जोकि भारतीय बाजार में हैचबैक की कीमत पर उपलब्ध है। हम बात कर रहे हैं भारतीय बाजार में कुछ समय पहले लॉन्च होगी Citroen C3 की जो कि एक एसयूवी अपील के साथ आती है।

सीटन भारतीय बाजार में एक नई कार कंपनी के रूप में सामने आई है, हालांकि Citroen भारतीय बाजार में पहले भी थी, लेकिन असफल होने के बाद अपने देश लौट गई और फिर एक बार भारतीय बाजार में अपना कदम रखी है। Citroen C3 का डिजाइन एक मस्कुलर और जबरदस्त रोड उपस्थिति वाली गाड़ी की है। इसमें आपको काफी बढ़िया डिजाइन देखने को मिलता है।

हैचबैक की कीमत पर आ गई ये शानदार एसयूवी कीमत मात्र 6 लाख से शुरू
हैचबैक की कीमत पर आ गई ये शानदार एसयूवी कीमत मात्र 6 लाख से शुरू

सामने की तरफ एक ही स्मार्ट कनेक्टेड Citroen Logo के साथ एलइडी डीआरएल और ठीक उसके नीचे टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी हेड लैंप मिल जाते हैं। नीचे की तरफ सिल्वर स्पीड प्लेट के साथ ऑरेंज रंग के घेरे में फोग लैंप मिल जाता है।

Citroen C3 रंग विकल्प

Ç3 भारतीय बाजार में 4 मोनोटोन और 6 डुएल टोन रंग विकल्प के साथ आता है। जिसमें कि आपका स्टील ग्रे, जेस्टी ऑरेंज, प्लेटिनम ग्रे, पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे के साथ जेस्टी ऑरेंज रूफ, स्टील ग्रे के साथ प्लैटिनम ग्रे रूफ, प्लैटिनम ग्रे के साथ जस्टी ऑरेंज रूफ और पोलर व्हाइट के साथ जस्टिस ऑरेंज और पोलर व्हाइट के साथ प्लैटिनम ग्रे ग्रुप मिलता है। गाड़ी में 315 लीटर का बड़ा बूट स्पेस देखने को मिलता है।

इसे भारतीय बाजार में 3 वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें कि ,Live, Feel और shine हैं।

हैचबैक की कीमत पर आ गई ये शानदार एसयूवी कीमत मात्र 6 लाख से शुरू
हैचबैक की कीमत पर आ गई ये शानदार एसयूवी कीमत मात्र 6 लाख से शुरू

Citroen C3 फीचर्स

सुविधाओं में इसे 10.2 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 35 कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी मिल जाती है। गाड़ी में इसके अलावा भी हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, डे नाइट रनिंग आईआरबीएम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फोग लैंप, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल आरपीएम, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल इसके अलावा बेहतरीन 4 जोड़ी साउंड सिस्टम मिलता है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे यह दो पेट्रोल इंजन के साथ संचालित है जिसमें कि आपका 1.2 लीटर नेचुरल एस्प्राइटेड इंजन मिलता है जोकि 82 पीएस की शक्ति और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से संचालित है।

इसके अलावा भी एक और 110ps की शक्ति और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली 1.2 लीटर टर्बो चार्जर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ संचालित है। कंपनी दावा करती है कि इसके दोनों इंजनों में 19.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाला हैं।

इसे भी पढ़ें:- Tata की करने छुट्टी जल्द आ रही है 2023 Mahindra XUV 700 EV फीचर्स और लूक में बेमिसाल

सुरक्षा

सुरक्षा में भी इसमें आगे की तरफ दो एयर बैग, एबीएस के साथ ईवीडी, आगे की तरफ सीट बेल्ट रिमाइंडर, पीछे की तरफ रिवर्स कैमरा और एक रीयर पार्किंग सेंसर पेश की गई है। इसके अलावा भी गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी बेहतरीन सुरक्षा सुविधा मिलती है।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra XUV 300 facelift 2023 लॉन्च होने को तैयार, अब होगी नई फीचर्स और सुविधा से संपन्न

कीमत

ऐसी कीमत भारतीय बाजार में 6.16 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होकर 8.92 लाखों रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

इसे भी पढ़ें:- Tata motors जल्द ही लॉन्च करने जा रही है ये 5 एसयूवी जिसे देख सभी है हैरान, आई खबर