Mahindra Thar RDW New update: – अब हुई नई अवतार में लॉन्च, कंपनी ने किया इतना बड़ा बदलाव ग्राहक खुशी से हुए पागल।
Mahindra Thar वर्तमान मै ऑफरोडिंग में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली एसयूवी हैं जिसका हाल ही में कंपनी ने एक नया संस्करण को लॉन्च किया था, जो की लॉन्च होने के बाद ही सबसे ज्यादा प्रतीक्षा अवधि वाली मॉडल बन गई थी। महिंद्रा थार रीयर व्हील ड्राइव संस्करण को 1.5 लीटर छोटा डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है और थार की अधिकतर बूकिंग इसी इंजन की है।
Mahindra Thar RWD नया परिवर्तन
Mahindra Thar RWD में केवल एक कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलता है। जिस तरह से हमें इसके फोर इंटू फोर वेरिएंट में इसका एक प्रॉपर बैच देखने को मिलता है उस तरह का बैच हमें इसके रीयर व्हील ड्राइव संस्करण में देखने को नहीं मिलता था, जो कि एक कमी की तरह लगती की थी, लेकिन अब कंपनी ने इस कमी को पूरा कर दिया है। 4×4 बैच के स्थान पर अब कंपनी रीयर व्हील ड्राइव का बैच ऑफर कर रही है। यह रीयर व्हील ड्राइव का बैच सिल्वर ग्रे और रेड फिनिश के साथ मिलने वाला है। जब इसे लॉन्च किया गया था, तब उस में यह सुविधा नहीं मिलती थी।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar 5 door के इंतजार करने वालों के लिए आई दुखद खबर अब नहीं होगी लॉन्च
इसे भी पढ़ें:- Punch का अब खेल खत्म आ रही है New Mahindra XUV 100 नई अवतार और नए फीचर्स के साथ
इसके अलावा गाड़ी में अन्य कोई कॉस्मेटिक या इंटीरियर बदलाव देखने को नहीं मिलता है, इसका 4×4 वैरीअंट और रीयर व्हील ड्राइव वैरीअंट में अंतर पता करने के लिए आपको केवल एक बैच पर निर्धारित रहना होगा। लेकिन अगर इस बैच को हटाकर और 4×4 का बैच रीयर व्हील ड्राइव इंजन में लगा दिया जाए तो कोई भी अंतर पता नहीं चलने वाला है, जो कि इसके पूर्ण ऑफ रोडिंग वाले कारक ग्राहकों के लिए दुखद बात है।
कंपनी को आरडब्ल्यूडी और 4×4 वैरिएंट को अलग करने के लिए और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करने चाहिए थे।
Mahindra Thar कीमत
Mahindra Thar RWD की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जबकि आप अगर इसके टॉप मॉडल की तरफ जाते हैं तो आपको 16.77 लाख रुपए एक्स शोरूम देने होंगे।