Volkswagen taigun update अब नया फीचर्स और सुविधा के साथ ये नई क़ीमत पर उपलब्ध

Volkswagen taigun update:  Volkswagen ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी को अपडेट किया है और यह अब भारत सरकार की नई नीति के साथ संगत है। खास तौर पर इसके इंटिरियर में काफ़ी बड़े बदलाव देखने को मिलते है। इसके अलावा भी कंपनी ने इसकी कीमतों में कुछ बढ़ोतरी भी की हैं। फॉक्सवैगन टाइगुन अब ज्यादा फीचर्स और सुरक्षा के साथ आती है।

Volkswagen taigun update नया क्या है

Volkswagen taigun update

इस अपडेट में खासतौर पर इसके इंटीरियर में बदलाव किए गए हैं, हालांकि इस के बाहरी हिस्से में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलता है। अब आपको टाइगुन के इंटीरियर में ऑल ब्लैक थीम के स्थान पर डुएल टोन स्ट्रांग शेड का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा भी इसमें अब वायरलेस एंड्राइड चार्जर और सीट बेल्ट रिमाइंडर को जोड़ा गया है। अन्य सुविधा में 6 एयरबैग, हील होल्ड एसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मिलता है।

इस अपडेट में एक और खास बात जो जोड़ा गया है वह है वॉक्सवैगन का ऑटोमेटिक पार्क सिस्टम जोकि खाली स्थान का पता लगाकर पहले पार्किंग की सुविधा प्रदान करता है।

Volkswagen taigun update इंजन स्पेसिफिकेशन

हुड के नीचे इंजन विकल्प में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलता है यह आपने उसी 2.0 लीटर TSI इंजन के साथ संचालित है जो कि 190 बीएचपी की शक्ति और 320 एनएम का टॉक जनरेट करती है। यह इंजन 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ संचालित होती है। यही इंजन भारत सरकार के bs6 2.0 नीति के साथ तैयार है। इस अपडेट के बाद इसके ईंधन दक्षता में भी बढ़ोतरी की गई है, अब इसमें 13.54 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज मिलता है।

इसे भी पढ़े :- Hyundai creta का करने राज खतम आ रही है New Volkswagen taigun 2024 नई फीचर्स और नए रूप में

Volkswagen taigun update प्रतिद्वंदी

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में jeep compass, Hyundai Tucson और Citroen C3 Aircross होता है।

price

इसकी कीमतों मे 49,000 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है , अब इसकी कीमत भारतीय बाजार मे 34.69 लाख रुपए से सुरू होती है |

इसे भी पढ़े :- Volkswagen Tayron 7 seater का वैश्विक स्तर पर शुरू, 2025 में लॉन्च