Maruti भारत की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कार निर्माता कंपनी है, मारुति की गाड़ियां हर साल टॉप 10 में रहती है। जिसमें की टॉप 5 के अंदर हमेशा मारुति वैगनआर का नाम शामिल रहता है। मारुति वैगनआर में अब भारतीय बाजार में एक मील का पत्थर हासिल कर लिया है।
मारुति सुजुकी वैगनआर ने 30 लाख यूनिटों की बिक्री लॉन्च होने के बाद से अब तक हासिल कर चुकी है भारतीय बाजार में। मारुति वैगनआर भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली बेस्ट सेलिंग हैचबैक हैं।
Maruti Suzuki WagonR बिक्री रिकॉर्ड
भारत में पहली बार Maruti WagonR को 1999 में लॉन्च किया गया था तब से आज तक मारुति वैगनआर भारतीय बाजार में अपनी सेवा दे रही है। मारुति वैगनआर ने 5 लाख यूनिट की बिक्री का माइलस्टोन 2008 मैं कंप्लीट किया था, जिसके बाद 10 लाख यूनिट की मील का पत्थर को 2012 में पार किया था। 2015 में मारुति वैगनआर ने पहले 15 लाख यूनिटों की बिक्री की, वहीं 2017 में 20 लाख यूनिटों की बिक्री और 2021 में 25 लाख यूनिटों की बिक्री की है। और अब 2023 में मारुति वैगनआर ने 30 लहर यूनिटों के बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है।
Maruti WagonR
Maruti WagonR की कीमत भारतीय बाजार में 5.54 लाख रुपए से 7.42 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। मारुति वैगनआर को भारतीय बाजार में कई सुविधाओं के साथ लॉन्च किया जाता है।
इसे चार वेरिएंट में पेश किया जाता है इसके अलावा भी इसे दो सीएनजी संस्करण भी मिलते हैं। रंग विकल्प की बात करें तो इसमें दो डुएल टोन और 6 मोनोटोन रंग विकल्प मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें:- इस गाड़ी ने बिगाड़ दी Maruti की बिक्री अब लोगों की है पहली पसंद, इस फीचर्स और सुविधा पर मरते है लोग
इसे भी पढ़ें:- भारत में बिकने वाली Top 5 compact SUV इन का रहता है दबदबा, मारुति इतने नंबर पर
वहीं सुविधा में से 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और नई डैशबोर्ड डिजाइन भी मिलती है। इसमें पावर विंडो सीट, मैनुअल ऐसी कंट्रोल्स, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, चार्जिंग सॉकेट आदि सुविधा मिल जाती है
वहीं सुरक्षा में आगे की ओर दो एयरबैग, ABS का साथ EBD, रीयर पार्किंग सेंसर, हिल होल्डर एसिस्ट (केवल एएमटी मोड संस्करण के लिए) और यह हाईटेक प्लेटफार्म पर आधारित है।
Maruti WagonR इंजन स्पेसिफिकेशन
हुड के नीचे से दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जोकि 67 बीएचपी की शक्ति और 89 एनएम का टॉक जनरेट करती है जबकि दूसरा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन जोकि 90ps की शक्ति और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजनों को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स पेश किया जाता है।
सीएनजी चाहने वालों के लिए 1.0 लीटर इंजन के साथ संचालित है जो कि 57 पीएस की शक्ति और 82.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करेंगी, और यह केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से संचालित है।
मारुति सुजुकी ने इस मौके पर क्या कहा
वैगनआर के मील के पत्थर को हासिल करने पर बात करते हुए शशांक श्रीवास्तव, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, विपणन और बिक्री, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, “3 मिलियन से अधिक संचयी बिक्री के साथ वैगनआर की निरंतर सफलता सबसे प्रतिष्ठित भारतीय हैचबैक में से एक के रूप में इसके निर्विवाद शासन का एक वसीयतनामा है। अपने लॉन्च के बाद से वैगनआर लगातार विकसित हुई है और वर्ग अग्रणी सुविधाओं, डिजाइन और प्रदर्शन के साथ ग्राहकों की वरीयताओं को बदलने की नब्ज तक पहुंच गई है।
उनके अनुसार, मॉडल खरीदारों के उच्चतम प्रतिशत को बरकरार है रखता है क्योंकि 24% उपभोक्ता एक नए वैगनआर में अपग्रेड करना पसंद करते हैं। फाइव स्टीर लगभग हर महीने शीर्ष 10 कार बिक्री चार्ट में एक नियमित विशेषता रही है और इसने पिछले कुछ वर्षों से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्राइवेट व्हीकल पीवी के रूप में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा है।
इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Jimny production शुरू, अब जल्द होगी इसकी डिलीवरी की शुरूआत