Kia Seltos 2023 facelift: किया मोटर्स जल्दी भारतीय बाजार में अपनी सेल्टोस का बड़ा फेसलिफ्ट अपडेट देने जा रही है। किया सेल्टोस को भारतीय बाजार में 2019 में लॉन्च किया गया था और तब से इसे कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है, हालांकि छोटे-छोटे अपडेट्स इसको मिलते रहते हैं।किया सेल्टोस भारतीय बाजार में प्रीमियम सबकॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आती है।
वैसे तो किया साल्टोस फेसलिफ्ट कई बार जासूसी छवियों में देखा गया है लेकिन हर बार यह पूर्ण रूप से छलावरण के साथ लिपटा हुआ नजर आता है इस बार भी कुछ ऐसा ही है। हाल ही में Kia Seltos Facelift 2023 का एक जासूसी छवि से पता चलता है कि 2023 किया सेल्टोस में ADAS तकनीकी के साथ होगी, क्योंकि एक परीक्षण में रडार तकनीकी को देखा गया है।
लेकिन इस बार जासूसी छवि में यह पुष्टि होती है कि इसमें बड़ी पैनोरमिक सनरूफ भी पेश की जाने वाली है। जिसका भारतीय ग्राहकों को काफी लंबे समय से इंतजार था।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में किया सेल्टोस 2023 को बहुत पहले ही लॉन्च कर दिया गया है, हालांकि भारत में पेश की जाने वाली Seltos में अलग डिजाइन भाषा को एक दिया जा रहा है।
Kia Seltos 2023 Facelift
किया सेल्टोस के इस अपडेट के बाद अब यह और ज्यादा प्रीमियम और माचो लुक के साथ आने वाला है। इसमें नया एलईडी लाइट, डीआरएल, फोगलैंप और एक नई डिजाइन एलइडी टेललैंप के साथ रियर माउंटेन स्टॉप लैंप मिलने वाला है। इसकी रोड उपस्थिति की काफी शानदार होगी। इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल आरबीएम पर टर्न इंडिकेटर, मोटी बॉडीक्लैडिंग, पीछे की तरफ प्रोफाइल को रगड़ लुक देने के लिए स्पीड प्लेट आदि होने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें:- New kia seltos 2023 facelift जल्द होंगी लॉन्च,ये फीचर्स के साथ होने वाली भयंकर सुरक्षा सुविधा
Kia Seltos 2023 Facelift इंजन स्पेसिफिकेशन
हुड के नीचे गाड़ी में इंजन विकास में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है यह अपने उसी वर्तमान इंजन विकल्प के साथ संचालित रहने की आशंका है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल यूनिट होगा जोकि 115 पीएस की शक्ति और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा भी इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन की पेशकश की जाने वाली है जोकि 115 पीएस की शक्ति और 250nm का टॉर्क जनरेट करेंगी। पेट्रोल यूनिट के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स मौजूद रहने वाला है जबकि डीजल इंजन के साथ 6-speed आईएमटी और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स होगा।
Kia Seltos 2023 Facelift फीचर्स
सुविधाओं में बात करें तो या कंफर्म होता है कि इसमें ADAS तकनीकी पेश की जाएगी और पैनारोमिक सनरूफ भी मिलने वाला है लेकिन इस सबके अलावा भी इसमें कई बेहतरीन सुविधाएं पेश की जाने वाली है जैसे कि 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच का डीजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले मिलेगा।
इसके अलावा और सुविधा प्रदान करने के लिए स्मार्टक नेक्टिविटी तकनीकी भी मौजूद और आने वाला है। अन्य हाइलाइट्स में टूजॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे की तरफ एसी वेंट्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, लेदर सीट्स और बहुत कुछ मिलने वाला है।
Kia Seltos 2023 Facelift सुरक्षा सुविधा
सुरक्षा सुविधा में भी कई बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होने वाली है जैसे कि सिक्स एयरबैग, एबीएस के साथ ईवीडी, ट्रेक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, चारो 2ओर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा और आइसो फिक्स चाइल्ड सेफ्टी होने वाली है।
Kia Seltos 2023 Facelift प्रतिद्वंदी
किया सेल्टोस का भारतीय बाजार में सीधा प्रतिद्वंदी हाल ही में लॉन्च हुई मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाई राइडर और इसकी बहन हुंडई क्रेटा से होती है। इसके अलावा भी इस सेगमेंट में एक और नया खिलाड़ी प्रवेश करने जा रहा है होंडा एलीवेट कॉन्पैक्ट एसयूवी।
Kia Seltos 2023 Facelift कीमत और लॉन्चिंग
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 10लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है जबकि इसे भारतीय बाजार में 2023 के अंत तक या फिर 2024 के आरंभ में लॉन्च किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:- Kia seltos facelift 2023 की होगी धमाकेदार एंट्री इन फीचर्स के साथ
इसे भी पढ़ें:- हुंडई क्रेटा की आई सामत, Kia Seltos Facelift 2023 हाई-टेक फीचर्स के साथ जल्द होगी लांच।