Maruti Suzuki Fronx 2023 launch price, variant, features, Milage

Maruti Suzuki Fronx: – मारूति ने भारतीय बाजार में अपनी तहलका कार को लॉन्च कर दिया है। Maruti Suzuki Fronx 2023 launch हो गई है, जिसकी कीमत कंपनी ने 7.46 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू की हैं।

मारुति सुजुकी ने फ्रांस को ऑटो एक्सपो 2023 में जिम्नी के साथ पेश किया था। जिसके बाद अब कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में उतार दिया है। यह गाड़ी बलेनो पर आधारित है लेकिन उसे से कहीं ज्यादा ग्राउंड क्लेरेंस के साथ। इसमें आपको बेहतर सुविधाओं के साथ एक अच्छा माइलेज भी देखने को मिलने वाला है।

Maruti Suzuki Fronx 2023 Variant and colour option संस्करण ओर रंग विकल्प

मारूति सुजुकी फ्रांस में 5 वैरिएंट पेश किए गए हैं – sigma, Delta, Delta, Zeta और alpha हैं। इसके अलावा भी इसमें कई ट्रिम में पेश की गई हैं। रंग विकल्प की बात करें तो इसमें 7 सिंगल टोन रंग विकल्प हैं और 3 मोनो टोन रंग विकल्प हैं। 7 सिंगल टोन में नैक्सा ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंडर ग्रे, अर्थें ब्राउन, ऑपल्यूंट रेड और ब्लूइस ब्लैक आता हैं।

इसके अलावा तीन ड्यूल टोन अर्थेन ब्राउन के साथ ब्लूशेस ब्लैक रूफ, स्प्लेंडिडी सिल्वर के साथ ब्लूईस ब्लैक रूफ और ऑपल्यूएंट रेड के साथ ब्लैक रंग मिलता हैं।

Maruti Suzuki Fronx 2023 Dimension आयाम डिजाइन

फ्रांस की लम्बाई 3,995mm चौड़ाई 1,765 एमएम, ऊंचाई 1,550 एमएम, व्हीलबेस 2,520m और 190mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है। इसमें बलेनो से अधिक का ग्राम करंट मिलता है।

फ्रांस के डिजाइन की बात करें तो इसका फ्रंट डिजाइन आपको ग्रैंड विटारा से प्रेरित लगने वाला है। जबकि यह बलेनो के प्लेटफार्म पर आधारित है। इसके अलावा पूर्णा गाड़ी काफी हद तक ऐसे ही मिलता-जुलता लगता है। लेकिन बलेनो की तुलना में चंकीयर बंपर, रूफ रेल और बॉडी क्लैडिंग के कारण थोड़ी बड़ी लगती है।

Maruti Suzuki Fronx 2023 इंजन विकल्प

हुड के नीचे दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाने वाला है। लेकिन दोनों इंजन विकल्पों में आपको अलग-अलग ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। पहला परिचित 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन पेश किया गया है जो कि 90 पीएस की शक्ति और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है। यह इंजन 22.79 और 22.89 का माइलेज देने का दावा करती है।

इसका दूसरा हाइब्रिड 1.0 लीटर इंजन के साथ पेश किया गया है जोकि 100 पीएस की शक्ति और 148 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है। इसमें आपको 21.5kmpl  और 20.1kmpl  का माइलेज का दावा किया गया है।

Maruti Suzuki Fronx 2023 फीचर्स

सुविधाओं में इसमें काफी फीचर्स ऑफर किए जाते हैं, वैसे की ऑटोमेटिक एलइडी हेडलैंप, वायरलेस चार्जर, 9 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं।

इसके अलावा गाड़ी में पेडल्स शिफ्टर्स (केवल ऑटोमेटिक वैरीअंट के लिए), क्रूज कंट्रोल, पीछे की तरफ एसी वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन, हेड आफ डिस्पले, ड्यूल टोन फिनिश इंटीरियर, स्टीयरिंग व्हील पर लेदर का प्रयोग (केवल टॉप वेरिएंट में), स्टेरिंग व्हील पर इन्फोटेनमेंट और क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा आदि महत्वपूर्ण हाइलाइट्स है।

Maruti Suzuki Fronx 2023 सुरक्षा सुविधा

सुरक्षा सुविधा मैं इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि छह एयरबैग, हील होल्ड एसिस्ट , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो डिमिंग आईआरबीएम, आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी, सभी यात्रियों के लिए टीम सूत्री सीट बेल्ट (मानक) पेश किया गया है।

इसे भी पढ़ें:- अब मारुती की करने छुट्टी, Tata ने लॉन्च दो सीएनजी टैंक वाली अपनी धमाकेदार Tata Altroz CNG 2023 , Booking open

Maruti Suzuki Fronx 2023 कीमत

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 7.46 लाख रुपए से 13.14 लाख रुपए एक्स शोरूम तक हैं। जहां पर इसकी कीमत हर वैरीअंट के आधार पर अलग-अलग है। नीचे वैरीअंट के आधार पर कीमत की एक सूची दी गई है।

सिग्मा7.46 लाख रुपये
डेल्टा8.33 लाख रु8.88 लाख रु
डेल्टा+8.73 लाख रु9.28 लाख रुपये9.73 लाख रुपये
जीटा10.56 लाख रुपये12.06 लाख रुपये
अल्फा11.48 लाख रु12.98 लाख रुपये
अल्फा डीटी11.64 लाख रु13.14 लाख रुपये
ex- showroom Maruti Suzuki Fronx 2023 कीमत

Maruti Suzuki Fronx 2023 प्रतिद्वंदी

अगर हम मारुति फ्रांस का भारतीय बाजार में कोई प्रतिद्वंदी की खोज करते हैं तो यह असफल है। क्योंकि इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है। लेकिन सैगमेंट और कीमत के आधार पर इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, हुंडई i20, टाटा अल्टरोज, मारुति सुजुकी ब्रेजा, रेनॉल्ट काइगर, निशान मैग्नाइट जैसे गाड़ियां है।

इसे भी पढ़ें:- कल भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही है Tata Nano से भी छोटी कार,Mini Electric car के रूप में होगी पेश.

इसे भी पढ़ें:- Hyundai creta Facelift 2023 Booking हुई शुरू, इतनी बुकिंग कीमत पर मिलने वाली है फिचर्स लोडेड गाड़ी

अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं या हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर जाएं,ओर खबरों के साथ हमेशा अपडेट रहे