New Volkswagen virtus BS6 2.0 update कर दिया गया हैं। कंपनी ने इसके इंजन को अब सरकार की नई नीति के संगत कर दिया गया है। भारत सरकार नई नीति को 1 अप्रैल 2023 से लागू करने जा रही है। सेडान में कुछ फीचर्स को अब स्टैण्डर्ड तौर पर सभी वैरिएंट में पेश किया गया है।
New Volkswagen virtus BS6 2.0 updated engine
हुड के नीचे को इंजन को अब BS6 अपडेट के साथ पेश किया गया हैं, जो की ई20 इथोनल मिश्रण के साथ हैं। इसमें 1.5L पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 148bhp की पॉवर और 250एनएम का टॉर्क जनरेट करती हैं। इसमें 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलता हैं, जबकि दुसरा 1.0L पेट्रोल इंजन हैं, जो की 114बीएचपी की पावर और 178एनएम का टॉर्क जनरेट करती हैं। यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प में हैं।
जल्द ही इसकी नई माइलेज को पेश किए जाने की उम्मीद हैं।
New Volkswagen virtus BS6 other updates
अन्य बदलाव में रीयर फॉग लैंप को सभी वेरिएंट पर स्टैण्डर्ड तौर पर जारी कर दिया गया हैं। इसके अलावा गाड़ी में कोई अन्य अपडेट नहीं हैं। गाड़ी वहीं फीचर्स और सुविधा के साथ जारी रहने वाली हैं।
इसे भी पढ़ें:- 2023 Tata Nexon Mileage का हुआ उज्जागर अब मिलती है इतनी, माइलेज देख ग्राहक खुश
Price update
जल्द ही इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी की जाने वाली हैं। उम्मीद है की इसकी कीमतों में 2% की बढ़ोतरी होगी, ये बढ़ोतरी इसके एंट्री लेवल वैरिएंट के साथ टॉप लेवल वेरिएंट तक होगा, जहां पर एंट्री लेवल में 20,000 की ओर टॉप मॉडल में 35,000 हजार रूपए की उम्मीद हैं।
इस्की वर्तमान कीमत 12.76 लाख रुपए एक्स शोरूम से 20.63 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं।
प्रतिद्वंदी
Volkswagen virtus के मुकाबले में भारतीय बाजार में होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज, स्कोडा स्लाविया और हाल ही में लांच हुई नई हुंडई वेरना आती है।
इसे भी पढ़ें:- Hyundai Verna 2023 variant explained कोन सा वेरिएंट हैं सबसे ज्यादा बेहतर ओर सुविधा से भरपूर
इसे भी पढ़ें:- Kia sonet 2023 launch हुई अब नई कीमत और कुछ ख़ास फीचर्स के साथ