2023 Tata Nexon Mileage का हुआ उज्जागर अब मिलती है इतनी, माइलेज देख ग्राहक खुश

2023 Tata Nexon Mileage का अब खुलशा कर दिया गया है। टाटा मोटर्स अपनी लाइन अप की सभी गाडियों को सरकार की नीति के तहत अपडेट कर रही है, जिसमें कि टाटा मोटर्स ने पहले ही टाटा सफारी और कैरियर को अपडेट कर चुकी है। भारत सरकार 620 आरडी अपडेट को 1 अप्रैल 2023 से लागू करने जा रही है। जल्द ही टाटा मोटर्स अन्य गाड़ियों को अभी अपडेट करेगी। इस अपडेट में खासतौर पर इंजन को अपडेट किया जा रहा है।

2023 Tata Nexon Mileage का हुआ उज्जागर अब मिलती है इतनी, माइलेज देख ग्राहक खुश

इसके अलावा भी कुछ कुछ मॉडलों में सुरक्षा सुविधाओं को भी स्टैंडर्ड तौर पर लागू किया जा रहा है। और कीमतों में भी बढ़ोतरी की जा रही है।

2023 Tata Nexon Mileage explained

टाटा मोटर्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टाटा नेक्सन की माइलेज को अपडेट किया है। यह नहीं माइलेज bs6 2.0 अपडेटेड इंजन का है। माइलेज में बढ़ोतरी टाटा नेक्सन के पेट्रोल डीजल और मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों में हुआ है।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai creta N Line की हुई दस्तक नए फीचर्स और गजब का सुरक्षा सुविधा भी

इसके पैट्रोल ऑटोमेटिक का अब माइलेज 17.10 से बढ़कर 17.33 kmpl हो गया है। जबकि इसका एएमटी संस्करण मैं ज्यादा परिवर्तन ही देखने को मिलता है केवल 0.01 प्रतिशत का ही वृद्धि हुआ है। इसमें 17.04 से 17.05 हो गई है।

2023 Tata Nexon Mileage का हुआ उज्जागर अब मिलती है इतनी, माइलेज देख ग्राहक खुश

अगर हम उसके डीजल वैरीअंट की तरफ जाते हैं तो इसमें मैनुअल संस्करण मैं अब दूसरे 21.1 से 23.22 किमी/लीटर की वृद्धि हुई है, डीजल मैनुअल में 2.12 किमी/लीटर की वृद्धि हुई है, जबकि इसका ऑटोमोटिव संस्करण में पिछले संस्करण की तुलना करें तो 22 किमी/लीटर की तुलना में अब 24.07 किलोमीटर लीटर हो गई है। ऑटोमेटिक संस्करण में 2.07kmpl का वृद्धि हुई है।

इंजन विकल्प

टाटा नेक्सन में दो इंजन विकल्प मिलता हैं। 1.5L डीजल इंजन मिलता हैं, जो को 4000आरपीएम पर 108बीएचपी की सक्ति और 1,500आरपीएम पर 260एनएम का टॉर्क जनरेट करती हैं। इसके अलावा 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 5, 500आरपीएम पर 118बीएचपी की पॉवर और 1,750आरपीएम पर 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजनों में 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।

2023 Tata Nexon Mileage का हुआ उज्जागर अब मिलती है इतनी, माइलेज देख ग्राहक खुश

कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 8 लाख रुपए से शुरू होकर 16.23 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती हैं। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Mahindra XUV300, Hyundai venue, kia sonet, Nissan Magnite, Renault kiger आती हैं।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai Verna 2023 variant explained कोन सा वेरिएंट हैं सबसे ज्यादा बेहतर ओर सुविधा से भरपूर

इसे भी पढ़ें:- New Hyundai Verna 2023 launched देखे अब छवियों में, क्या है फीचर्स