Maruti के खरीदने वालों का टूटा दिल , Brezza New Price list आई सामने, इतने रुपए की जरूरत

Maruti Brezza Price list 2024: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। इनकी गाड़ियां भारतीय बाजार में सबसे अधिक पसंद की जाती है। और इन्हीं गाड़ियों में से एक नाम मारुति सुजुकी ब्रेजा भी है, जिसकी कीमतों में कंपनी की तरफ से आप बढ़ोतरी कर दी गई है। मारुति सुजुकी तरफ से नई ब्रेजा की कीमत लिस्ट जारी की गई है। 

मारुति सुजुकी ब्रेजा सब कंपैक्ट एसयूवी में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है। आगे इसकी नई कीमत के साथ एसयूवी के बारे में भी जानकारी दी गई है। 

2024 Brezza New Price list

2024 मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमतों में 10,000 की बढ़ोतरी की गई है। नीचे ऐसी कीमतों के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। 

इसके अलावा कंपनी ने इसके सीएनजी संस्करण में भी ₹5,000 की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि इस बढ़ोतरी में केवल वीएक्सआई ऑटोमेटिक वेरिएंट ही एक अकेला वेरिएंट है जिसकी कीमत में ₹5000 की कटौती की गई है। अब मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत 8.34 लाख रुपए से 14.14 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। 

Maruti Brezza New Price list
Maruti Brezza New Price list
VariantEx-showroom Price (Delhi) (in INR)EngineTransmission
Maruti Brezza LXI8,34,0001.5L Petrol5-speed Manual
Maruti Brezza VXI9,10,0001.5L Petrol5-speed Manual
Maruti Brezza VXI AT9,90,0001.5L Petrol4-speed Automatic
Maruti Brezza ZXI9,84,0001.5L Petrol5-speed Manual
Maruti Brezza ZXI AT10,64,0001.5L Petrol4-speed Automatic
Maruti Brezza ZXI Plus10,54,0001.5L Petrol5-speed Manual
Maruti Brezza ZXI Plus AT11,34,0001.5L Petrol4-speed Automatic
Maruti Brezza VXI AT CNG10,20,0001.5L CNG5-speed Manual
Maruti Brezza ZXI Plus AT CNG11,35,0001.5L CNG5-speed Manual
Maruti Brezza ZXI Plus Dual Tone MT10,79,0001.5L Petrol5-speed Manual
Maruti Brezza ZXI Plus Dual Tone AT11,59,0001.5L Petrol4-speed Automatic
कृपया ध्यान दें कि ये कीमतें दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतें हैं, और वे इसके आधार पर अलग हो सकती हैं

Maruti Brezza features

मारुति सुजुकी ब्रेजा को भारतीय बाजार में 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे बेहतरीन चार स्पीकर साउंड सिस्टम, सिंगल पेन सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, हेड अप डिस्प्ले, ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए पैडल शिफ्टर, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा और बेहतरीन लेदर सीट मिलता है। 

Brezza
features

Maruti Brezza safety

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर सभी पैसेंजर्स के लिए और पीछे की तरफ पार्किंग सेंसर दिया गया है। 

Maruti Brezza engine

बोनट के नीचे से 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है, जो की 103 बीएचपी और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा इसे सीएनजी संस्करण में भी पेश किया जाता है। 

New Gen Maruti Ertiga 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, आई टोयोटा को पिलाने पानी नए फीचर्स और पॉवर के साथ

Maruti को घुटनें पर लाने आ रहा हैं Hyundai Creta N Line, अभी करें बुक सिर्फ इतनी कीमत पर, होंगे ये एडवांस फीचर्स

Maruti Fronx हुई सस्ती, 28.51 के माइलेज के साथ देती हैं कमाल के फीचर्स, क़ीमत बस इतनी