हाईलाइट
- Toyota Innova crysta को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च जायेगा
- इस की बुकिंग को शुरू कर दिया गया है
- यह केवल डीजल इंजन में ही होगा उपलब्ध
- गियरबॉक्स विकल्प में केवल मैन्युअल
टोयोटा अपनी Innova crysta को भारतीय बाजार में वापस ला रही है। Toyota Innova crysta भारत में एमपीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियों में से आती है। यहां खासकर बिजनेसमैन और नेताओं की पहली पसंद होती है। टोयोटा ने हाल ही में इसका नया फेसलिफ्ट संस्करण इनोवा हाईक्रॉस को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है जो कि एक बेहतरीन फीचर्स से भरपूर गाड़ी है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के साथ क्रिस्टा को भी भारतीय बाजार में जारी रखेगी, इसका मुख्य कारण है हाईक्रॉस केवल पेट्रोल और हाइब्रिड में ही उपलब्ध है जबकि क्रिस्टा को केवल डीजल संस्करण में ही उपलब्ध करवाया गया है।
Toyota Innova crysta बुकिंग
आप इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग ₹50,000 के टोकन राशि के साथ कर सकते हैं आप इसे अपने नजदीकी शोरूम या फिर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा मैं कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं।
नई Toyota Innova crysta डिजाइन
नई इनोवा क्रिस्टा में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जो कि इसे कुछ हद तक एसयूवी का लुक देने का प्रयास करती है। इसमें आपको आगे की और फ्रेंड फैसेस मैं अपडेट जो अब थोड़ा छोटा और अधिक प्रमुख फ्रंट ग्रील और एक नई फ्रंट चेन के साथ आता है। फाग लैंप एंक्लोजर को भी नया रूप दिया गया है। साइड प्रोफाइल और एलॉय व्हील का डिजाइन मैं परिवर्तन नहीं किया गया है वह आपको पुराने इनोवा की तरह ही होगी।
इसे भी पढ़ें;- Auto expo 2023: Toyota Innova Hycross GX संस्करण पेश क्या है इसमें खास
Toyota Innova crysta फीचर्स और सुरक्षा
2023 इनोवा क्रिस्टा मैं आपको चार ट्रिम ऑफर किया गया है।G, GX, VX, ओर टॉप मॉडल जेडएक्स। जेड एक्स ट्रिम को छोड़कर सभी ट्रिम 7 या 8 सीटों वाले लेआउट के साथ उपलब्ध हैं जबकि जेडएक्स केवल एक ऐसा ट्रिम है जो कि 7 सीटर में ही उपलब्ध है केवल।
अगर हम फीचर्स के बात करें तो कुछ नए फीचर्स के साथ इसे पेश किया जाएगा जैसे कि हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, दूसरी पंक्ति के लिए पिकनिक टेबल, कई रंगों में उपलब्ध नया सीटों, इसके अलावा 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दिया गया है। इसमें दूसरी पंक्ति के सीटों को टंबल करने के लिए बस एक स्पर्श बटन दिया गया है।
इनोवा क्रिस्टा का रियल लाइफ एक्सीडेंट बहुत बार सामने आई है जिसमें की गाड़ी ने एक बेहतरीन सुरक्षा प्रदान की है एक और खास कारण यही है इसका ज्यादा बिकने का। इसमें फीचर्स सुविधाओं में 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड एसिस्ट मिलता है।
Toyota Innova crysta इंजन विकल्प
टोयोटा ने इनोवा हाइक्रॉस को लॉन्च करने के बाद क्रिस्टा को चुपचाप बंद कर दिया था जिसमें कि आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प देखने को मिलते थे। लेकिन अब आने वाली 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा मैं आपको केवल डीजल संस्करण ही देखने को मिलेगा जो कि 2.4 लीटर इंजन के साथ होगा यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ होगा इनोवा क्रिस्टा मैं आपको ऑटोमेटिक गियर बॉक्स ऑफर नहीं किया जा रहा है।
Toyota Innova crysta कीमत
इसकी कीमत के बारे में टोयोटा ने कोई खुलासा नहीं किया है हालांकि ये उम्मीद की जा रही है कि यह पुराने संस्करण की तुलना में अधिक मांगी होगी।
इसे भी पढ़ें;- BMW X1 और नई iX1 28 जनवरी को भारत में होगी लॉन्च। नई फीचर्स और सुविधा से होगी लेश।
इसे भी पढ़ें;- Skoda Kushaq Xpedition edition का जल्द होगा भारत में आगमन, कमाल के नए फीचर्स के साथ करेंगी रॉयल एंट्री