2023 Toyota Fortuner ADAS तकनीकी के साथ थाईलैंड में , भारत में कब तक होगी नई लॉन्च। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने थाईलैंड में अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर को एक अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है। इस अपडेट में खास तौर पर इसके इंजन में संशोधन किया गया है। थाईलैंड में टोयोटा फॉर्च्यूनर को कल 3 वेरिएंट में पेश किया जाता है जिसमे की फॉर्च्यूनर लीडर, लीजेंडर और टॉप मॉडल जीआर स्पोर्ट शामिल है।
इस अपडेट में तीनों मॉडलों को मैकेनिकल के साथ-साथ फीचर्स में भी अपडेट किया गया है। हालांकि परफॉर्मेंस मैं बदलाव केवल इसके टॉप मॉडल जीआर स्पोर्ट तक सीमित है। बाकी अन्य वेरिएंट में केवल फीचर्स अपडेट पेश किया गया है।
2023 Toyota Fortuner ADAS and more features
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर और स्पोर्ट वेरिएंट को अब 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किया जाता है जो की वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार्प्ले को सपोर्ट करती है। इसके अलावा तीनों मॉडलों में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के सुविधा स्टैंडर्ड तौर पर मिलती है। अगर आप इसके बेस मॉडल फॉर्च्यूनर लीडर की तरफ जाते हैं तो उसमें अब वायरलेस चार्जिंग भी सुविधा पर पेश की गई है।
इसके अलावा भी टोयोटा फॉर्च्यूनर टॉप मॉडल स्पोर्ट को अब ADAS तकनीकी के साथ लैस किया गया है, जिसे टोयोटा सेफ्टी सेंस सूट कहा जाता है। इसमें आगे टकराव से बचाव, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, लेने निगरानी, लाइन परिवर्तन चेतावनी, ऑटोमेटिक क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, रियल क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, पीछे टकराव से बचाव मिलता है।
टॉप मॉडल के समान ही लीजेंड को भी यही सुरक्षा सुविधा मिलती है। बेस मॉडल में सुरक्षा के तौर पर रिवर्स वार्निंग सिस्टम, साइड मिरर पर ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, और 360 डिग्री कैमरा मिलता है।
अगर आप लीजेंड या जीआरएसपोर्ट वेरिएंट की तरफ जाते हैं तो कंपनी ने इनकी ड्राइविंग और सुविधा में परिवर्तन किया है। इसके सस्पेंशन सेटअप को अपग्रेड किया गया है जहां पर अब जीआरएसपोर्ट वेरिएंट में मोनो ट्यूब शॉक अब्जॉर्बर मिलते हैं जो की कंपन को कम करता हैं और ड्राइविंग प्रदर्शन में सुधार करते हैं।
लीजेंड वेरिएंट में भी सस्पेंशन सेंटर के साथ समान अपडेट मिलता है।
इसके अलावा एसेसरीज में भी gr sport को नई रेंज के साथ लेस किया गया है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
बोनट के नीचे इंजन स्पेसिफिकेशन में फॉर्च्यूनर जीआरएसपोर्ट को हाय परफॉर्मेंस शौकीन ग्राहकों के लिए ट्यून किया गया है, 2.8 लीटर जीडी टर्बो डीजल इंजन जो की 224 पीएस की शक्ति और 550 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। पहले या इंजन केवल 204 बीएचपी की शक्ति और 500 एनएम का ही टॉर्क जनरेट करती थी। इसे 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 4wd सिस्टम के साथ पेश किया जाता है।
वही फॉर्च्यूनर लेजेंडर को 2.8 लीटर इंजन के साथ ही संचालित किया जा रहा है, इसे कोई ट्यून नहीं मिलता है। यह इंजन 150 पीएस की शक्ति और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। बेस मॉडल लीडर पहले की तरह 2.4 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित है। फॉर्च्यूनर लिजेंडर और लीडर दोनों को ही 2WD और 4wd वेरिएंट में पेश किया जाता है।
इसके अलावा कंपनी ने अन्य कोई अपडेट नहीं किया है।
2023 Toyota Fortuner ADAS price
हालांकि इस अपडेट के बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी की गई है। रुपए के हिसाब से इसकी कीमत 32.80 लाख से 46.24 लख रुपए एक्स शोरूम के बीच है।
ये भी पढ़ें:-Toyota Fortuner 2024 अब hybrid के साथ होगी लॉन्च, एडवांस फीचर्स के साथ
ये भी पढ़ें:- toyota hyryder 2023 के interior में है premium अनुभव, मिलता है ये खास फीचर्स, ये रही डिटेल