2023 Maruti jimny Mileage देख Mahindra Thar का हुआ बुरा हाल ARAI का दावा रेंज

2023 Maruti Jimny Mileage: jimny का माइलेज देख महिन्द्रा थार का हुआ बुरा हाल, सामने आईं ARAI का दावा की गई रेंज, आप भी देख हो जायेंगे खुश ये रही माइलेज की रिपोर्ट। मारुति ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे ज्यादा प्रतीक्षा करवाने वाली ऑफरोडिंग एसयूवी jimny का माइलेज खुलासा कर दिया है। मारुति इसका प्रोडक्शन 10 मई 2023 से शुरू कर दी है जबकि इसे जून 2030 तक भारतीय सड़कों पर देखा जा सकता है। मारुति जिम्नी के अभी तक 30,000 से अधिक बूकिंग को पार कर चुकीं है।

2023 Maruti jimny Mileage

2023 Maruti jimny Mileage

इसका माइलेज मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों में अलग-अलग है। मैनुअल वैरीअंट में आपको 16.94 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज मिलता है जबकि ऑटोमेटिक संस्करण में 16.39 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज मिलता है। ये सभी माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणीत हैं। मारुति सुजुकी जिम्नी को 40 लीटर की फ्यूल टंकी मिलती है। Mahindra Thar में आपको 15 का माइलेज देखने को मिलता हैं।

इसे भी पढ़े :- Maruti Suzuki Jimny production शुरू, अब जल्द होगी इसकी डिलीवरी की शुरूआत

2023 Maruti jimny Mileage इंजन स्पेसिफिकेशन

हुड के नीचे यह 1.5 लीटर के K15B पेट्रोल इंजन के साथ संचालित है जो कि 102 बीएचपी की शक्ति और 134.2 एनएम का टॉक जनरेट करती है। यह इंजन चार स्पीड ऑटोमेटिक टॉप कन्वर्टर और 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। मारुति जिम्नी को ऑल ग्रिप प्रो AWD ऑफरोडिंग पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है जो कि आपको खराब सड़कों पर चलने में काफी ज्यादा मदद करने।

सुविधा और सुरक्षा

2023 Maruti jimny Mileage
2023 Maruti jimny Mileage

सुविधा की बात करें तो इसमें कुछ खास देखने को नहीं मिलता है, यह एक रगड़ रूप वाली ऑफरोडिंग एसयूवी है। सुविधाओं में इसे 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिलती है। इसके अलावा गाड़ी में मैनुअली कंट्रोल ऐसी, पावर विंडो, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टेरिंग व्हील पर कंट्रोल, फोर इंटू फोर गियर, क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती है।

वहीं सुरक्षा मैं इसे 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईवीडी, हिल होल्ड एसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक्स स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल और आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी ऐसी सुविधा मिलती है।

इसे भी पढ़े :- Maruti Jimny की रिकार्ड तोड़ बुकिंग पर नहीं लग रही है विराम, इस दिन से डिलीवरी होगी शुरू

कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत भारतीय बाजार में ₹9 लाख से ₹11 लाख रुपए एक्स शोरूम होने की उम्मीद है। जबकि इसका कोई भारतीय बाजार में सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है। लेकिन ऑफरोडिंग एसयूवी में महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी गाड़ियों से इसका मुकाबला होता है।

इसे भी पढ़े :- इस महीने को लॉन्च हो रही है Maruti Jimmy कमाल का ऑफ रोडिग और फीचर्स के साथ कीमत बस इतनी