2023 Hyundai Verna interior की आई जासूसी छवि सामने होंगी ये सब

कुछ खास बातें

  • New 2023 Hyundai Verna interior लीक हो गई है परिक्षण के दौरान
  • इसमें डैशबोर्ड पर ड्यूल स्क्रीन देखी जा सकती हैं
  • उम्मीद है इसे 2023 auto expo में लॉन्च किया जाए

Hyundai की आने वाली new 2023 Hyundai Verna facelift का इंटिरियर भाग परीक्षण के द्वारा लीक हो गया है। जिसमें की इसके अंदर एक बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम को साफ-साफ देखा जा सकता है। नई हुंडई वरना अपने वर्तमान मॉडल की तुलना में अधिक सुविधाजनक और फ्यूचरिस्टिक होने वाली है जिसमें की कई एडवांस फीचर्स होंगे|

2023 Hyundai Verna interior जासूसी

नई जासूसी छवियों में हम साफ-साफ वरना मैं एक नई और बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम को देख सकते हैं जो कि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को एक हाउसिंग में एंबेडेड किया है जैसा या एक डुएल स्क्रीन बन जाता है। टचस्क्रीन डिस्पले के नीचे ऑटो डिमिंग आईआरबीएम और एसी वेंट्स के फ्रेम को भी देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें :- MG hector plus facelift पहली बार स्पाई छवियों में, क्या होने वाला नया धमाका

इसमें बड़े टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम के अलावा इसमें कई एडवांस सुविधाजनक फीचर्स होने वाले हैं। जैसे कि आगे की ओर फ्रंट सीट में वेंटिलेटेड सीट्स, नई डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS system, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी ओर वायरलैस चार्जिंग, एंड्रॉयड ऑटो ओर एप्पल कार्पले, 360 डिग्री कैमरा हो सकते हैं।

इसके अलावा जैसे की इसके पुराने जासूसी छवि में देखा जा सकता है इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट, नए डिजाइन हैडलैम के साथ नया ग्रिल, ड्यूल टोन एलॉय व्हील, शार्क फिन एंटीना ओर हाई माउंटेड स्टॉप लैंप हैं।

2023 Hyundai Verna interior Powertrain

अगर इसके इंजन विकल्प की बात करें तो इसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है। लेकिन उम्मीद है की इसे 1.5L पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जायेगा जो की वर्तमान मॉडल में उपस्थिति हैं जिसमें की मैनुअल और आटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प पेश हैं

2023 Hyundai Verna interior Launching

आसा है की यह 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया या फिर इस से पहले भी लॉन्च किया जा सकता है जनवरी के शुरू में ही, क्योंकि Verna रेडी टू लॉन्च दिख रही हैं|

इसे भी पढ़ें :- Mahindra XUV 400 EV जासूसी छवि में कैद होने वाले हैं ये खास फीचर्स जानें डिटेल्स

SOURCE