2023 Honda unicorn ने चुपके से मारी एंट्री करने वाली है अपनी कातिलाना लुक से कमाल, बस इतनी कीमत पर

2023 Honda Unicorn को भारतीय बाजार में चुपके से लॉन्च कर दिया गया है, जो की कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तन के साथ आती है। इसके अलावा बाइक के पावर में भी परिवर्तन किया गया है और साथ में यह अब अधिक माइलेज के साथ अधिक परफॉर्मेंस भी देने वाली है। आज हम इसके बारे में पूर्ण जानकारी आपको देने वाले हैं।

2023 Honda unicorn

नई जनरेशन होंडा यूनिकॉर्न का लुक काफी ज्यादा माचो और डैशिंग रखा गया है। गाड़ी में कई स्थान पर भारी मात्रा में क्रोम गार्निश का इस्तेमाल किया गया है जो कि इसके लोक को और ज्यादा बढ़ा देती है। गाड़ी में हैलोजन हेडलैंप्स के साथ पेश किया गया है। इसके फ्यूल टैंक पर भी क्रोम के लोगों को जोड़ा गया है जो कि इसे और प्रीमियम फूल देता है। हालांकि इसके अलावा बाइक में अन्य कुछ परिवर्तन में देखने को नहीं मिलता है। लेकिन कंपनी दावा करती है कि यह अब और अधिक लंबी और इसके ग्राउंड क्लीयरेंस में भी बढ़ोतरी किया गया है। इसके अलावा इसके नए अवतार में ट्यूबलेस टायर्स के पेशकश की गई है।

2023 Honda unicorn
2023 Honda unicorn

ये भी पढ़ें:- Honda SP 125 2023 अब नए अवतार के साथ हुई लॉन्च, नई फीचर्स के साथ बेहतर माइलेज

2023 Honda unicorn इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

बाइक को संचालित करने के लिए 162.7 सीसी इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 12.73 बीएचपी की शक्ति और 14 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है या इंजन विकल्प पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित की जाती है। इसके साथ ही इसके इंजन को अब भारत सरकार की नई obd2 के तहत संचालित किया गया है जिस कारण से यह अधिक माइलेज और परफॉर्मेंस देने वाला है। बाइक में 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है जबकि कंपनी दावा करती है कि यह 50 किलोमीटर से अधिक का माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें:- 2023 Honda livo हुई लॉन्च नए फीचर्स के साथ 90 का माइलेज बस 4,500 की कीमत पर

2023 Honda unicorn हार्डवेयर विकल्प

इस को केवल एक ही वेरिएंट के अंदर पेश किया गया है इसके साथ इसे 4 रंग विकल भी मिलते हैं। हार्डवेयर विकल्प में बाइक को आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक जबकि पीछे की तरफ रीयर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसके अगले पहिए में डिस्क ब्रेक जबकि पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक के साथ सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए सिंगल चैनल एबीएस की सुविधा मिलती है। बाइक में खास फीचर्स के तौर पर एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी होंडा पेश करती है।

ये भी पढ़ें:-2 अगस्त 2023 को HONDA ला रही है अपनी एक नई मोटरसाइकिल, बस इतनी कीमत पर

2023 Honda unicorn कीमत

होंडा यूनिकॉर्न 2023 की कीमत भारतीय बाजार में 1.32 लाख रुपए एक्स शोरूम है।

ये भी पढ़ें:- New TVS Raider ने कर दिया सबका पत्ता साफ, इस फीचर्स के पीछे दीवाने हुइ लोग