4,000 की डाउनपेमेंट और 75 का माइलेज देने वाली 2023 Bajaj Platina 100 हुई लॉन्च, नए फीचर्स

2023 Bajaj Platina 100 हुई लॉन्च बस 4,000 की डाउनपेमेंट पर ले जाए अपने घर, बजाज प्लैटिना भारतीय बाइक सेगमेंट और 100 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक के रूप में जानी जाती है। और अब कंपनी ने इसका 2023 संस्करण लॉन्च कर दिया है जो की और ज्यादा बवाल करने वाली है। आज के इस पोस्ट में हम इसके बारे में सभी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं और साथ में आप इसे डाउन पेमेंट पर कैसे ले सकते हैं इसके बारे में चर्चा करेंगे।

2023 Bajaj Platina 100

बजाज प्लैटिना 101 एंट्री लेवल कंप्यूटर मोटरसाइकिल है जो की खास तौर पर ग्रामीण बाजारों के लिए तैयार किया गया है। इसका सबसे किफायती मॉडल CT 100 और CT 110 है। बाइक में एसेसरीज के तौर पर किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा भी मिलती है। इसके साथी पुणे स्थित निर्माता ने बाइक को नकल गार्ड से भी ली किया है।

2023 Bajaj Platina 100
2023 Bajaj Platina 100

2023 Bajaj Platina 100 सुविधा और रंग विकल्प

सुविधा की बात करें तो इसमें इस कीमत के आधार पर काफी कुछ मिलता है, कंपनी माइलेज के साथ आराम पर बहुत ज्यादा ध्यान देती है। इसमें एक बेहतर आरामदायक यात्रा के लिए एक लंबी सीट दी गई है। इस चार रंग विकल्प में पेश किया गया है जिसके अंदर काला लाल, काली चांदी, काला सोना और काला नीला शामिल है।

ये भी पढ़ें:- हीरा ने किया धमाका लॉन्च करने जा रही है स्पोर्ट्स बाईक Hero Karizma XMR 210, मिलेंगे कमाल के फीचर्स और जबर्दस्त पॉवर

2023 Bajaj Platina 100 हार्डवेयर

बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील्स मिले होते हैं जिसमें की दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक पेश किया गया है। इसके साथ ही इसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी संस्करण में फ्रंट डिस्क ब्रेक भी मिलता है। बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक्स और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर मिलता है। कंपनी अपनी बेहतर गुणवत्ता के लिए कंफर्ट सस्पेंशन सेटअप के साथ इसकी पेशकश करती है।

ये भी पढ़ें:- New Hero Glamour 125 2023 हुई लॉन्च नई फीचर्स के साथ यह मचा रही है धमाल, 65 का माइलेज

2023 Bajaj Platina 100 इंजन

प्लैटिना को पावर देने के लिए 102 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया जाता है जो की 7.8 बीएचपी की शक्ति और 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है यह इंजन विकल्प 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित की गई है। बाइक में 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और अधिकतम माइलेज 75 का है। इसके साथ ही इसके इंजन को अब भारत सरकार की नई obd2 के लिए भी संचालित कर दिया गया है जिस कारण से अधिक परफॉर्मेंस और माइलेज की भी उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- टाटा ने किया धमाका लॉन्च करने जा रही है 2024 Tata Nano EV , बस एक बार चार्ज करने पर इतने किलोमीटर की दूरी

2023 Bajaj Platina 100 EMI plan

वैसे तो भारतीय बाजार में बजाज प्लैटिना की कीमत 83000 हजार ऑन रोड दिल्ली है। लेकिन अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप इसे केवल 4,168 रुपए की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं जहां पर आपको अगले तीन सालों में 15% ब्याज दर के आधार पर हर महीने 3190 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा।

ये भी पढ़ें:- New TVS Raider ने कर दिया सबका पत्ता साफ, इस फीचर्स के पीछे दीवाने हुइ लोग

ये भी पढ़ें:- TVS X electric scooter की ये 5 बेहतरीन खूबियां कर देंगी आपको हैरान, लेने से पहले जान ले