- 2022 Mahindra Bolero Neo new logo के साथ आ रही है
- Mahindra इसे Bolero की ही तहर neo में भी twin peak logo को पेश किया है
- New Bolero Neo को डीलरशीप पर देखा गया है
महिंद्रा अपनी शहरों के लिए डिजाइन किया गया महिंद्रा बोलेरो नियो को भी नया ट्विन पिक लोगो के साथ अपडेट कर रही है महिंद्रा इससे पहले महिंद्रा बोलेरो को नया लोगो के साथ पेस कर रही है जिसे डीलरशिप पर देखा गया है| 2022 Mahindra Bolero Neo लोगो ट्विन पिक के साथ काफी मेल खाते हुए नजर आती है इस पर यह लोगों काफी आकर्षक लगता है|
कंपनी इसे पहले भी अपडेट कर चुकी है जिसमें कंपनी ने मल्टी ट्रेन टेक्नोलॉजी, इंजन स्टार्ट बंद बटन, इको ड्राइव मोड, इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल ORVMs, 7 इंच टच स्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग असिस्ट को शामिल किया गया था
also read :- New Mahindra Thar 5 door आगे की जासूसी छवि
2022 Mahindra Bolero Neo new logo
महिंद्रा बोलेरो नियो ट्विन पिक लोगों के साथ काफी आकर्षक और लुभावना लगता है। नियो बोलेरो मैं सिर्फ लोगो के अलावा किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं प्राप्त होता है। इसके स्टेरिंग व्हील और पीछे के स्पेयर व्हील पर नया लोगो को देखा गया है। इसमें कुछ प्रमुख विशेषताओं में क्रोम गार्निश के साथ स्टेटेल ग्रिल हेड लैंप और डीआरएल, स्लीप फाग लैंप हाउसिंग और स्पेयर व्हील कवर पर सिग्नेचर बोलेरो का ब्रांडिंग शामिल है
बोलेरो नियो के अंदर आपको पीछे के सीटों में स्लाइडिंग अधिक जगह के लिए, 3.5 इंच एलसीडी क्लस्टर डिस्प्ले, 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ यूएसबी और एयूएक्स के साथ स्टेरिंग पर ऑडियो के कंट्रोल, पावर स्टेरिंग के साथ टिल्ट एडजेस्टेबल, इंजन बंद चालू एसी के साथ इको ड्राइविंग मोड दिया जाता है
engine इंजन
Bolero Neo में 1.5L mHawk 100 डीजल मोटर है जो की 3,750 rpm पर अधिकतम 100os की पॉवर और 1,750 2,250 तक का rpm पर 260nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है
Safety
Neo में डुअल एयरबैग ,क्रूज कंट्रोल, एबीएस, रियर पार्किंग असिस्ट, सीट कंट्रोल रिमाइंडर,कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और इंजन इमोबिलाइजेशन दिया जाता है
Variant और prices
Bolero Neo को चार वेरिएंट में पेश किया गया है N4,N8,N10 और N10(O) हैं
इसकी वर्तमान कीमत 9.29लाख रुपए से 11लाख रुपए ex showroom रखा गया है। हो सकता है इस अपडेट के बाद इसकी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिले
source:- rushlane.com