कुछ महत्वपूर्ण बातें
- 2022 Hyundai Venue N line की कीमत 12.16 लाख से 13.15 लाख रुपए है
- Venue n line में आपको दो वैरिएंट उपल्ब्ध करवाया गया है N6,N8
- Venue N line केवल 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है
Hyundai India अपनी 2022 Hyundai venue n line की कीमतों का खुलासा कर दिया है Hyundai Venue N line संस्करण का कीमत 12.6 लाख रुपए ex showroom से शुरू होती है
आप 2022 Hyundai venue n line की बूकिंग 21,000 रुपए से कर सकते है।आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन डीलरशिप पर जाकर कर सकते है
2022 hyundai Venue N line exterior
2022 hyundai Venue N मे कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है, इसमें फ्रंट ग्रिल पर एन लाइन बैचिंग, लोअर सेस्कन पर रेड एकसेट के साथ रीडिजाइन फ्रंट और रियर बंपर, फ्रंट कैलिपर्स के साथ नया 16 इंच एलॉय व्हील डिजाइन किया गया है हुंडई वेन्यू एन लाइन में आपको कॉल 5 रंगो का विकल्प दीया गया है जिसमें के 3 डुअल टोन और दो मोनोटोन रंग में उपलब्ध है।
अंदर
अंदर की ओर आपको मानक मॉडल के समान मूल लेआउट मिलता है हालांकि अब केबिन के अंदर चारों और लाल रंग देखने को मिलेगा और साथ में एन लाइन का बैचिंग भी इसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम मिलती है। इसमें नया 3 स्पोक वाला स्टेरिंग व्हील दिया गया है, बिल्कुल वही डिजाइन जो आपको i20 एन लाइन में देखने को मिला था।
फिचर्स
इसमें टॉप मॉडल SX O के आधार पर N8 ट्रिम में डुअल कैमरा के साथ डैशबोर्ड , एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम , कनेक्टेड कार टेक, एंबिएंट लाईटिंग, पावर्ड ड्राइवर सीट, इंड्रिग्रेटेड एयर प्यूरीफायर, वाइस कंट्रोल, डिजिटल इंस्टरमेंट क्लस्टर दिया गया है|
read:- Kia sonet X Line 2022 लॉन्च हो गया देखें
Safety सुरक्षा
हुंडई वेन्यू एन लाइन में सुरक्षा में एएसपी,हिल स्टार्ट एसिस्ट, ब्रेक एसिस्ट दिया गया है। N6 में दो एयरबैग और N8 में 6 एयरबैग मिलता है
Engine इंजन
हुंडई वेन्यू एन लाइन एक सिंगल पावर्ट्रेन के साथ आती है यह एक 120 bhp 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह पैडल शिफ्टर्स के साथ 7 स्पीड डीसीडी से जुड़ा है, जिसमें 6 स्पीड आईएमटी का भी विकल्प मौजूद है
Price कीमत
2022 Hyundai venue n line की कीमत N6 के लिए 12.16 लाख रुपए ex showroom है और N8 के लिए आपको 13.15 लाख रुपए ex showroom है।यह वर्तमान टॉप मॉडल SX O से 58,000 रुपए अधिक महँगा है
टक्कर
नॉर्मल मॉडल kia sonet,tata Nexon,mahindra XUV 300 को टक्कर देती हैं